नयी दिल्ली, आठ फरवरी (भाषा) कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी की झारखंड इकाई के वरिष्ठ नेताओं और विधायकों के साथ बैठक की, जिसमें एकजुट होकर पार्टी एवं राज्य के विकास के लिए काम करने पर जोर दिया गया।
राहुल गांधी के आवास पर हुई इस बैठक में पार्टी महासचिव एवं झारखंड प्रभारी अविनाश पांडे तथा कई नेता एवं विधायक मौजूद रहे।
बैठक के बाद पांडे ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘सभी विधायकों ने राहुल जी के नेतृत्व में विश्वास प्रकट किया। पार्टी और राज्य के विकास के लिए एकजुट होकर काम करने पर जोर दिया गया।’’
उन्होंने यह भी कहा कि इस बैठक के साथ ही सभी तरह की अटकलों पर पूर्ण विराम लग गया है।
राहुल गांधी ने झारखंड के कांग्रेस विधायकों के साथ यह बैठक उस समय की है, जब कुछ दिनों पहले ही आरपीएन सिंह भाजपा में शामिल हुए। आरपीएन सिंह कांग्रेस के झारखंड प्रभारी थे। उनके जाने के बाद झारखंड प्रदेश कांग्रेस के कुछ नेताओं ने आरोप लगाया था कि आरपीएन सिंह राज्य की झामुमो-कांग्रेस सरकार को अस्थिर करने का प्रयास कर रहे थे।
भाषा हक
हक दिलीप
दिलीप
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.