scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेशकांग्रेस सांसद राजीव सातव का कोविड-19 से उबरने के बाद निधन

कांग्रेस सांसद राजीव सातव का कोविड-19 से उबरने के बाद निधन

सातव को बाद में एक नया वायरल संक्रमण हो गया था और उनकी हालत गंभीर थी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.

Text Size:

पुणे: कांग्रेस सांसद राजीव सातव का रविवार को यहां एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. अस्पताल सूत्रों ने यह जानकारी दी. कुछ दिनों पहले ही वह कोविड-19 से उबरे थे.

46 साल के सातव की तबीयत बिगड़ने के बाद अस्पताल में उन्हें वेंटीलेटर पर रखा गया था.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के करीबी माने जाने वाले सातव 22 अप्रैल को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए थे.

सातव को बाद में एक नया वायरल संक्रमण हो गया था और उनकी हालत गंभीर थी. महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने शनिवार को इस बात की जानकारी दी.

राजीव सातव के निधन पर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीर सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट किया, ‘आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा था और आज तक साथ चले पर आज….’

बता दें कि देश में अब तक कोरोनावायरस के 2 करोड़ से ज्यादा मामले आ चुके हैं. पिछले 24 घंटे में देश में कुल 3,11,170 मामले सामने आए हैं और 4,077 लोगों की मौत हो चुकी है. कोरोना के कारण अब तक देश में कुल 2,70,284 लोगों की मौत हो चुकी है.


यह भी पढ़ेंः कोविड रोकने के लिए बंगाल में टीवी सीरियल और फिल्मों की शूटिंग पर 30 मई तक लगी रोक


 

share & View comments