scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशकांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस का निधन, PM मोदी समेत पार्टी के नेताओं ने जताया गहरा दुख

कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस का निधन, PM मोदी समेत पार्टी के नेताओं ने जताया गहरा दुख

कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने ट्वीट किया है, 'उन्होंने अपना जीवन पार्टी के काम के लिए समर्पित कर दिया और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. वह हम सभी को बहुत याद आएंगे.'

Text Size:

नई दिल्ली: कांग्रेस के सीनियर नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ऑस्कर फर्नांडिस का सोमवार को निधन हो गया. कांग्रेस ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.

पीएमओ के तरफ से किए गये ट्वीट में पीएम मोदी ने भी ऑस्कर फर्नांडिस के निधन पर गहरा दुखा जताया है. पीएम ने कहा कि, ‘राज्यसभा सांसद श्री ऑस्कर फर्नांडीस जी के निधन से दुखी हूं. इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले.

वहीं फर्नांडिस के निधन पर कांग्रेस के नेताओं ने गहरा शोक जताते हुए कहा के वे पार्टी का मार्गदर्शक, मेंटर खो दिए.

कांग्रेस ने अपने ट्वीट में कहा है कि ऑस्कर फर्नांडिस के निधन से हमें गहरा दुख पहुंचा है, हम उनके परिवार के प्रति गहरी संवेदना जताते हैं.

एक कांग्रेस के दिग्गज, समावेशी भारत के लिए उनके दृष्टिकोण का हमारे समय की राजनीति पर बहुत बड़ा प्रभाव था.

कांग्रेस परिवार को उनके मेंटरशिप और मार्गदर्शन की कमी खलेगी.

कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्वीट किया है कि, ‘ऑस्कर फर्नांडीस जी एक मार्गदर्शक, संरक्षक, संगठनात्मक निर्माता थे, जो कांग्रेस कार्यकर्ताओं से कनेक्टेड थे और कार्यकर्ता बदले में उन्हें प्यार करते थे. कांग्रेस पार्टी का एक ‘बरगद का पेड़’ गिर गया है. उनके जैसा शायद ही कोई होगा. शाश्वत कांग्रेसी को हमारी भावभीनी श्रद्धांजलि!’

कांग्रेस के सीनियर नेता आनंद शर्मा ने ट्वीट किया है, ‘हमारे वरिष्ठ सहयोगी ऑस्कर फर्नांडीज जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. उन्होंने अपना जीवन पार्टी के काम के लिए समर्पित कर दिया और उनके योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. वह हम सभी को बहुत याद आएंगे.’

 

 

share & View comments