नयी दिल्ली, 11 मई (भाषा) कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कर्ण सिंह ने भारत और पाकिस्तान के बीच बनी सहमति का रविवार को स्वागत किया और सरकार से जम्मू-कश्मीर में सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित लोगों के लिए पर्याप्त मुआवजा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सशस्त्र बलों को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कार्रवाई करने की पूरी छूट दी।
सिंह ने कहा, ‘‘मैं उन्हें और सशस्त्र बलों की सभी रैंक को बधाई देता हूं। उन्होंने कुशलतापूर्वक पूरे अभियान को अंजाम दिया, जिसमें पाकिस्तान में आतंकवादियों के मुख्यालयों पर घातक हमले और रावलपिंडी तक पाकिस्तान के सैन्य ठिकानों पर हमले शामिल थे।’’
भारत और पाकिस्तान ने शनिवार को भूमि, वायु और समुद्र पर सभी प्रकार की गोलीबारी और सैन्य कार्रवाइयों को तत्काल प्रभाव से रोकने पर सहमति व्यक्त की थी। चार दिनों तक सीमा पार से ड्रोन और मिसाइल हमलों के बाद दोनों देश पूर्ण युद्ध के कगार पर पहुंच गये थे।
बाद में रात में भारत ने पाकिस्तान पर समझौते का उल्लंघन करने का आरोप लगाया।
जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत-पाकिस्तान के बीच ‘संघर्ष विराम’ एक बड़ी राहत है।’’
अंतिम डोगरा शासक महाराजा हरि सिंह के पुत्र सिंह ने बयान में कहा, ‘‘यह अभियान बहुत परिपक्व और पेशेवर तरीके से चलाया गया और इसने अपना उद्देश्य हासिल कर लिया।’’
उन्होंने जम्मू-कश्मीर सरकार से लोगों, विशेषकर पुंछ और राजौरी के निवासियों को हुए नुकसान का आकलन करने तथा प्रभावित लोगों को शीघ्र मुआवजा और सहायता प्रदान करने का आग्रह किया।
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘पिछले कुछ दिनों में संघर्ष के दौरान अपने प्रियजनों को खोने वाले परिवारों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है।’’
उन्होंने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के इस बयान का भी स्वागत किया कि ‘‘अमेरिकी मध्यस्थता के बाद दोनों देश पूर्ण और तत्काल संघर्षविराम पर सहमत हो गए हैं’’।
भाषा
देवेंद्र नरेश
नरेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.