scorecardresearch
शुक्रवार, 25 अप्रैल, 2025
होमदेशकेरल के अलप्पुझा में बस की चपेट में आने से कांग्रेस नेता की मौत

केरल के अलप्पुझा में बस की चपेट में आने से कांग्रेस नेता की मौत

Text Size:

अलप्पुझा (केरल), 16 जनवरी (भाषा) कांग्रेस के एक स्थानीय नेता की बृहस्पतिवार को यहां पूचक्कल के निकट सुबह की सैर के दौरान एक निजी बस की टक्कर लगने से मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पूचक्कल पुलिस थाने के एक अधिकारी ने बताया कि अलप्पुझा जिला कांग्रेस समिति (डीसीसी) के कार्यकारी समिति के सदस्य एम आर रवि (70) को तेज रफ्तार बस ने उस समय टक्कर मार दी जब वह बस स्टैंड के पास खड़े थे।

अधिकारी ने बताया कि अस्पताल ले जाते समय रवि की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब सात बजे हुई।

पुलिस ने बताया कि लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया गया है।

भाषा

शुभम नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments