scorecardresearch
Monday, 20 January, 2025
होमदेशहरियाणा से कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पहलवान दीपक पुनिया और अभिनेता अर्जुन कपूर कोरोना पॉजिटिव हुए

हरियाणा से कांग्रेस नेता दीपेंद्र सिंह हुड्डा, पहलवान दीपक पुनिया और अभिनेता अर्जुन कपूर कोरोना पॉजिटिव हुए

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने ट्वीट में कहा, ‘आप सभी की प्रार्थनाओं की बदौलत मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा.’

Text Size:

चंडीगढ़: हरियाणा से कांग्रेस के राज्यसभा सदस्य दीपेंद्र सिंह हुड्डा के कोरोनावायरस से संक्रमित होने की रविवार को पुष्टि हुई. हरियाणा से एकमात्र विपक्षी सांसद हुड्डा फिलहाल दिल्ली में हैं. वहीं अभिनेता अर्जुन कपूर और कुश्ती खिलाड़ी दीपक पुनिया भी कोविड-19 पॉजिटिव हुए हैं.

उन्होंने ट्वीट किया, ‘मेरी कोविड-19 की रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है और चिकित्सकों की सलाह पर अन्य जांच की जा रही है.’

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के बेटे दीपेंद्र ने अपने ट्वीट में कहा, ‘आप सभी की प्रार्थनाओं की बदौलत मैं जल्द ठीक हो जाऊंगा.’

हुड्डा ने उनके संपर्क में आए लोगों से कुछ दिन के लिए पृथक-वास में जाने और जांच कराने को कहा.

गौरतलब है कि दीपेंद्र ने आगामी उपचुनाव के मद्देनजर हाल ही में सोनीपत जिले के बड़ौदा विधानसभा क्षेत्र का दौरा किया था.

कांग्रेस विधायक श्री कृष्ण हुड्डा के अप्रैल में निधन के बाद रिक्त हुई सीट के लिए उपचुनाव होना है.

गौरतलब है कि हरियाणा में कई बड़े नेता कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं जिनमें केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर (फरीदाबाद), संजय भाटिया (करनाल), बृजेन्द्र सिंह (हिसार) और नायब सिंह सैनी (कुरुक्षेत्र) शामिल हैं.

इनके अलावा मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, उनके मंत्रिमंडलीय सहयोगी रंजीत सिंह चौटाला, जेपी दलाल, मूल चंद शर्मा और हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता भी कोरोना वायरस के संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं.

पहलवार दीपक पुनिया भी कोरोना की चपेट में आए हैं. डॉक्टरों ने उन्हें क्वारेंटाइन रहने को कहा है. उनमें कोरोना के लक्षण नजर नहीं आ रहे.

अर्जुन कपूर कोरोनावायरस से संक्रमित हुए

अभिनेता अर्जुन कपूर ने रविवार को कहा कि वह कोविड-19 से संक्रमित हो गये हैं लेकिन उनमें इस बीमारी के लक्षण नजर नहीं आ रहे हैं.

अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर लिखा, ‘आप सभी को यह बताना मेरा दायित्व है कि मैं कोरोना वायरस से संक्रमित हो गया हूं. मैं ठीक महसूस कर रहा हूं और मुझमें कोई लक्षण नहीं दिख रहा है.’

उन्होंने लिखा, ‘डॉक्टरों एवं अधिकारियों की सलाह पर घर में ही मैंने अपने आपको को सबसे अलग कर लिया है और पृथक-वास में रहूंगा.’

इन अभिनेता ने पिछले ही सप्ताह अपनी नयी फिल्म की शूटिंग शुरू की थी जिसमें रकुल प्रीत भी हैं.

अर्जुन के बीमार होने की जानकारी देने के बाद फिल्मकार करण जौहर, अभिनेत्री कृति सैनॉन, परिणीति चोपड़ा, हुमा कुरैशी, सिद्धांत चतुर्वेदी, निमरत कौर, पत्रलेखा, अदिति राव हैदरी समेत फिल्मोद्योग के साथियों और परिवार के सदस्यों- सोनम कपूर आहूजा, संजय कपूर एवं हर्षवर्धन कपूर ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

अर्जुन ने लिखा, ‘मैं आप सभी को आपके समर्थन के लिए पहले ही धन्यवाद देता हूं और आने वाले दिनों में आप सभी को अपने स्वास्थ्य के बारे में बताता रहूंगा. यह असाधारण एवं अप्रत्याशित दौर है तथा मुझे विश्वास है कि मानवता इस वायरस से पार पा लेगी.’

एक सितंबर को अर्जुन ने सोशल मीडिया पर जरूरी एहतियातों के साथ सेट पर लौटने की जानकारी दी थी.

काशिव नायर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में अर्जुन के साथ जॉन अब्राहम और अदिति राव हैदरी भी हैं. इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया है.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)

share & View comments