scorecardresearch
Friday, 26 September, 2025
होमदेशमप्र के सिंगरौली में भाजपा विधायक के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार

मप्र के सिंगरौली में भाजपा विधायक के खिलाफ जातिसूचक टिप्पणी करने के आरोप में कांग्रेस नेता गिरफ्तार

Text Size:

सिंगरौली (मध्यप्रदेश), 25 सितंबर (भाषा) मध्यप्रदेश के सिंगरौली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक राजेंद्र मेश्राम के खिलाफ कथित तौर पर अपमानजनक और जाति आधारित टिप्पणी करने के आरोप में बृहस्पतिवार को कांग्रेस के एक नेता को गिरफ्तार किया गया। पुलिस के एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि देवसर से विधायक मेश्राम ने कांग्रेस की प्रदेश इकाई के पूर्व सचिव भास्कर मिश्रा के खिलाफ 21 सितंबर को वैधन पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने ऐसी अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिससे सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंच सकता है।

नगर पुलिस अधीक्षक पुन्नू सिंह परस्ते ने कहा कि मिश्रा के खिलाफ एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम और भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने कहा कि मिश्रा के खिलाफ पहले से ही 14 आपराधिक मामले दर्ज हैं। मिश्रा को अदालत ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

मिश्रा की कथित टिप्पणी का एक वीडियो 12 सितंबर को सामने आया था, जिसके बाद प्रदर्शन हुआ था।

भाजपा नेताओं ने जहां पुलिस की सराहना की और कहा कि किसी को भी जाति आधारित अपशब्दों का इस्तेमाल करने का अधिकार नहीं है, वहीं विपक्षी कांग्रेस ने विरोध जताते हुए दावा किया कि दबाव बनाने के लिए एक राजनीतिक टिप्पणी को जानबूझकर जाति से जोड़ा जा रहा है।

भाषा सं ब्रजेन्द्र आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments