नई दिल्ली : देश के अलग-अलग हिस्सों में बलात्कार की विभिन्न घटनाओं को लेकर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए रविवार को आरोप लगाया कि कानून व्यवस्था चरमरा गई है लेकिन प्रधानमंत्री ‘मौन’ हैं और उन्होंने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा है.
कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रधानमंत्री मोदी का एक वीडियो भी ट्वीट किया है जिसमें वह दिल्ली में बलात्कार की घटनाओं को लेकर तत्कालीन कांग्रेस सरकार की आलोचना कर रहे हैं.
Unnao, Etawah, Hyderabad, Palwal-Faridabad, the horror continues!
Rape victims cry out for justice as soul of India hurts!
Criminals roam free as rule of law breaks down!
But ‘Modiji’ is ‘mute’…….
No remorse, No outrage, Not a wordAnd no one will question the PM?
Why? pic.twitter.com/yk4I6p7CB5
— Randeep Singh Surjewala (@rssurjewala) December 8, 2019
सुरजेवाला ने एक ट्वीट किया, ‘उन्नाव, इटावा, हैदराबाद, पलवल-फरीदाबाद-चारों ओर से दरिंदगी की खबरें! बेटियां हाहाकर कर रही है और देश की आत्मा छलनी है.’
उन्होंने एक ट्वीट किया, ‘अपराधी खुले आम घूम रहे हैं क्योंकि कानून का शासन चरमराया हुआ है! लेकिन मोदी जी मौन हैं…पश्चाताप और गुस्से का एक शब्द भी नहीं. और कोई प्रधानमंत्री से सवाल नहीं भी करेगा? क्यों?’
दुष्कर्म की बढ़ रही घटनाओं पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा था कि अंतरराष्ट्रीय समुदाय देश का मजाक बना रहा है और भारत अब ‘बलात्कार की राजधानी’ के रूप में जाना जाने लगा है.
(समाचार एजेंसी भाषा के इनपुट के साथ)