scorecardresearch
Monday, 23 September, 2024
होमदेशजनता के मुद्दों पर संघर्ष कर रही है कांग्रेस : हार्दिक पटेल

जनता के मुद्दों पर संघर्ष कर रही है कांग्रेस : हार्दिक पटेल

Text Size:

मेरठ (उत्तर प्रदेश), 31 जनवरी (भाषा) कांग्रेस की गुजरात इकाई के कार्यकारी अध्यक्ष हार्दिक पटेल ने सोमवार को मंहगाई को लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि लोगों की जेब खाली हो गई है, लेकिन योगी सरकार महंगाई पर बात नहीं कर रही।

उन्होंने कहा, ‘‘कांग्रेस लोगों के मुद्दे पर संघर्ष कर रही है और चुनाव लड़ रही है। जबकि, भाजपा लोगों को जाति धर्म के आधार पर बांटकर चुनाव लड़ रही है।’’

पटेल ने मेरठ शहर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी रंजन शर्मा के मुख्य चुनाव कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में आरोप लगाया कि भाजपा और अन्य दल प्रदेश में जाति धर्म के नाम पर चुनाव लड़ने का प्रयास कर रहे हैं।

कांग्रेस नेता ने योगी के 80 बनाम 20 के चुनाव के बयान पर पलटवार करते कहा कि उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘2017 में अयोध्या मंदिर मुद्दा था, लेकिन अब कोई नया मुद्दा नहीं है उनके पास। वह प्रयागराज में आंदोलनकारी छात्रों को न्याय दिलाने की बात नहीं करते। किसानों की बात नहीं करते। मेरठ, लखनऊ और वाराणसी तक सिर्फ जाति धर्म पर चुनाव लड़ रहे हैं।’’

पटेल ने कहा कि वह महात्मा गांधी और सरदार पटेल की भूमि से आए हैं। मोदी और शाह की भूमि से नहीं।

भाषा सं अर्पणा

अर्पणा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments