मुंबई, 14 नवंबर (भाषा) बिहार विधानसभा चुनाव की मतगणना के रुझानों में सत्तारूढ़ राजग की भारी जीत के संकेतों के बीच, भाजपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण ने शुक्रवार को कहा कि हिंदी पट्टी के इस राज्य में विपक्षी गठबंधन में शामिल कांग्रेस को पूरे देश में नकारा जा रहा है।
चव्हाण ने कहा कि बिहार में ‘जंगल राज’ की संभावित वापसी के खिलाफ मुकाबला था। उन्होंने 1990 के दशक में पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सरकार के दौरान व्याप्त कथित अराजकता का जिक्र किया। लालू के बेटे तेजस्वी इस चुनाव में विपक्षी गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार थे।
राजद बिहार में महागठबंधन का नेतृत्व कर रही है।
बिहार में मतगणना के रुझानों पर प्रतिक्रिया देते हुए चव्हाण ने मुंबई स्थित राज्य भाजपा मुख्यालय में संवाददाताओं से कहा, ‘‘यह समझने की जरूरत है कि कांग्रेस पार्टी पूरे देश में नकार दी जा रही है।’’
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संयुक्त प्रयासों ने राजग को बिहार चुनावों में भारी जीत की ओर अग्रसर किया है।
भाजपा नेता ने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा कि छह और 11 नवंबर के चुनावों को विपक्ष और सत्तारूढ़ गठबंधन के बीच कड़ी टक्कर के रूप में पेश किया गया था, लेकिन असली मुकाबला निर्दलीय उम्मीदवारों और कांग्रेस के बीच निकला।
कांग्रेस के ‘वोट चोरी’ के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए, चव्हाण ने कहा कि ये चुनाव प्रचार के दौरान एक झूठा विमर्श गढ़ने की कोशिशें मात्र थीं।
भाषा शफीक मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
