scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशआंबेडकर पर टिप्पणी के लिए कांग्रेस ने तेज किया अमित शाह पर हमला

आंबेडकर पर टिप्पणी के लिए कांग्रेस ने तेज किया अमित शाह पर हमला

Text Size:

बेलगावी (कर्नाटक), 19 दिसंबर (भाषा) कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने संविधान निर्माता बी आर आंबेडकर पर केन्द्रीय मंत्री अमित शाह की कथित टिप्पणी के लिए बृहस्पतिवार को शाह की आलोचना की और दावा किया कि अगर आंबेडकर का संविधान नहीं होता तो शाह ‘‘कचरा बीनने वाले’’ होते।

सिद्धरमैया ने विधानसभा में कहा कि यदि राज्यसभा के सभापति वास्तव में संविधान के तहत काम कर रहे हैं तो उन्हें शाह को तुरंत सदन से निलंबित कर देना चाहिए था।

दरअसल राज्यसभा में संविधान पर चर्चा के दौरान अमित शाह ने कहा था, ‘‘अभी एक फैशन बन गया है… आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर, आंबेडकर। इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’’

शाह के इस बयान के लिए विपक्षी दलों के नेताओं ने उनकी आलोचना की है।

भाषा शोभना सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments