गुवाहाटी, 13 मई (भाषा) असम के मुख्यमंत्री हिमंत विश्व शर्मा ने मंगलवार को दावा किया कि कांग्रेस को अल्पसंख्यक समुदाय, विशेषकर मुसलमानों से वोट मिलते रहे हैं, क्योंकि इन मतदाताओं में यह डर है कि अगर भाजपा चुनाव जीतती है तो पार्टी उन पर हमला करेगी और उनके धार्मिक स्थलों को नष्ट कर देगी।
यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शर्मा ने आरोप लगाया कि असम के कांग्रेस सांसदों – गौरव गोगोई, प्रद्युत बारदोलोई और रकीबुल हुसैन को अल्पसंख्यकों के वोट केवल इसलिए मिले हैं क्योंकि लोगों में भाजपा को लेकर डर है।
मुख्यमंत्री ने दावा किया, ‘‘उन्हें (कांग्रेस सांसदों को) अपनी लोकप्रियता के कारण वोट नहीं मिले, बल्कि (अल्पसंख्यक समुदाय के बीच) डर के कारण वोट मिले। उनके मन में डर है कि अगर भाजपा जीत गई तो उन पर हमला किया जाएगा और उनकी मस्जिदें जला दी जाएंगी। इसलिए, वे कांग्रेस को वोट देते हैं।’’
उन्होंने कहा कि राज्य से लोकसभा के तीनों सांसद – गोगोई, बोरदोलोई और हुसैन – अल्पसंख्यकों के बीच इसी डर के कारण जीते हैं।
हालांकि, शर्मा ने कहा कि अल्पसंख्यक मतदाता, खासकर महिलाएं अब धीरे-धीरे भाजपा को वोट देने की ओर प्रवृत्त हो रही हैं।
भाषा शफीक माधव
माधव
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.