scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमदेशहरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिया इस्तीफा

हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने दिया इस्तीफा

तंवर हरियाणा में हुए टिकट बंटवारे को लेकर नाराज चल रहे थे. ट्विटर अकाउंट के जरिए उन्होंने पार्टी से इस्तीफा देने की जानकारी दी.

Text Size:

नई दिल्ली: हरियाणा विधानसभा चुनाव के पहले ही कांग्रेस पार्टी में विरोध शुरु हो गया है. पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर ने शनिवार दोपहर पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. वे राज्य विधानसभा चुनाव को लेकर हुए टिकट बंटवारे से नाराज चल रहे थे. तंवर ने अपने ट्विटर अकाउंट के जरिए पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा देने की जानकारी दी.

कुछ दिनों पूर्व अशोक तंवर ने कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी को एक पत्र लिखकर सभी जिम्मेदारियों से मुक्त करने की बात कही थी. उनका कहना था कि मैंने पार्टी की सभी जिम्मेदारियों मुक्त करने को लेकर एक पत्र सोनिया गांधी को भेजा है. मैं अब पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता के रूप में काम करते रहूंगा.

हाल में अशोक तंवर ने हरियाणा की प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलेजा पर टिकट बेचने का आरोप भी लगाया था. उन्होंने कहा था कि हरियाणा कांग्रेस को एक आदमी ने हाईजैक कर लिया है. हरियाणा कांग्रेस अब हुड्डा कांग्रेस बन गई है. पार्टी के अंदर एक धड़ा कांग्रेस की 134 साल पुरानी विरासत को खत्म करना चाहता है.

उन्होंने कहा था कि राज्य में कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों के चयन के लिए उन्होंने 13 सुझाव भेजे थे. इसमें सभी वर्गों को सही अनुपात में टिकट देने की बात कही थी. वहीं कर्मचारी नेता और ट्रेड यूनियन के किसी प्रतिनिधियों को भी टिकट देने की मांग की थी. इसके अलावा जेजेपी और इनेलों से आए नेताओं को भी टिकट नहीं का सुझाव दिया था. लेकिन, टिकट वितरण में इन बातों का ध्यान नहीं दिया गया.

कुछ ​दिनों पूर्व अशोक तंवर और उनके समर्थकों ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय के बाहर समर्थकों के साथ धरना भी दिया था.

share & View comments