हैदराबाद, 16 मार्च (भाषा) केंद्रीय मंत्री बंदी संजय कुमार ने रविवार को आरोप लगाया कि तेलंगाना की कांग्रेस सरकार ने शिक्षा और हाल ही में कराए जाति सर्वेक्षण से संबंधित समिति में ‘अर्बन नक्सल’ को शामिल किया है।
कुमार ने करीमनगर के निकट एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों ने सरकार पर भरोसा कर भूमि, मकान और अन्य संपत्तियों से संबंधित जानकारी साझा की और इसे गोपनीय रखा जाना चाहिए।
उन्होंने कहा, ‘‘आपको पता है कि यह जानकारी किसके साथ साझा की गयी है? रेवंत रेड्डी ने इसे किसी विदेशी को सौंप दिया है। उस व्यक्ति को समिति में शामिल किया गया है। क्या अब तेलंगाना के लोगों की संपत्तियों की कोई गारंटी है?’’
केंद्रीय मंत्री ने पूछा, ‘‘अगर हमारी संपत्तियों की गुप्त जानकारी इन ‘अर्बन नक्सल’ को दी जाएगी तो क्या भविष्य में लोगों की संपत्तियों की कोई गारंटी होगी?’’
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि शिक्षा प्रणाली को भी इन लोगों के हवाले कर दिया गया है।’’
भाषा प्रीति जितेंद्र
जितेंद्र
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.