scorecardresearch
Friday, 3 January, 2025
होमदेशकांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश में पांच ‘छिपी गारंटियां’ लागू कीं: भाजपा

कांग्रेस सरकार ने हिमाचल प्रदेश में पांच ‘छिपी गारंटियां’ लागू कीं: भाजपा

Text Size:

शिमला/हमीरपुर, चार नवंबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू पर कांग्रेस के चुनावी वादों को पूरा नहीं करने और इसके बजाय पांच “छिपी हुई गारंटियों” को लागू करने का आरोप लगाया।

भाजपा की राज्य इकाई के प्रमुख राजीव बिंदल ने मंडी जिले में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि राज्य सरकार के वित्तीय कुप्रबंधन और मित्रों को उपकृत करने के परिणामस्वरूप 22 महीने में विकास कार्य रोक दिए और 25,000 करोड़ रुपये का ऋण लेना पड़ा।

सुक्खू ने आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए दावा किया कि भाजपा में अंतर्कलह है और पार्टी गुटों में बंट गई है।

उन्होंने कहा कि यहां तक ​​कि प्रधानमंत्री को भी भाजपा की राज्य इकाई के नेता भ्रामक जानकारी दे रहे हैं।

बिंदल ने मंडी के सुंदरनगर क्षेत्र में पार्टी सदस्यता और संगठनात्मक चुनावों से संबंधित बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार ने 1,500 संस्थानों को बंद करने के साथ साथ हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग को खत्म कर दिया।

बिंदल ने कहा कि हर साल एक लाख नौकरियां देने के बजाय, सुक्खू ने डीजल, स्टांप शुल्क, सीमेंट की कीमत पर कर बढ़ाकर और मुफ्त पानी व बिजली की आपूर्ति बंद करके लोगों पर बोझ डाला और इसे कांग्रेस की “छिपी हुई गारंटी” कहा।

उन्होंने यह भी कहा कि राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, चार-लेन और रोपवे परियोजनाएं, जल जीवन मिशन और आयुष्मान भारत जैसे विकास कार्य केंद्र सरकार द्वारा प्रायोजित हैं।

बिंदल पर पलटवार करते हुए मुख्यमंत्री सुक्खू ने हमीरपुर में पत्रकारों से कहा कि उनकी सरकार ने अपनी 10 में से पांच गारंटियां पूरी कर दी हैं और शेष को पूरा करने के लिए सक्रिय रूप से काम कर रही है।

उन्होंने भाजपा नेताओं पर दुष्प्रचार की राजनीति करने का भी आरोप लगाया।

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments