scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमदेशमध्यप्रदेश में 'सुशासन और विकास' पर केंद्रित रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस महासचिव ने साधा निशाना

मध्यप्रदेश में ‘सुशासन और विकास’ पर केंद्रित रिपोर्ट को लेकर कांग्रेस महासचिव ने साधा निशाना

Text Size:

इंदौर, चार अप्रैल (भाषा) कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक ने मध्यप्रदेश में ”सुशासन और विकास” पर केंद्रित रिपोर्ट पेश किए जाने को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर सोमवार को निशाना साधा।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के लिए आम लोगों को भरोसा दिलाना अहम है कि उनकी सरकार जनता के हित में काम कर रही है।

गौरतलब है कि चौहान ने केंद्रीय मंत्रियों, अलग-अलग देशों के राजदूतों और अन्य हस्तियों के सामने ‘‘मध्यप्रदेश सुशासन एवं विकास रिपोर्ट 2022’’ सोमवार शाम पेश की।

सुशासन तथा विकास के लिए राज्य में पिछले डेढ़ दशक में उठाए गए कदमों, अलग-अलग क्षेत्रों में किए गए नवाचारों और अन्य विषयों को इस रिपोर्ट में शामिल किया गया है।

इस रिपोर्ट पर वासनिक ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा,‘‘महत्वपूर्ण यह नहीं है कि चौहान दिल्ली में कौन-सा दस्तावेज पेश करते हैं। महत्वपूर्ण यह है कि वह आम लोगों को विश्वास दिलाएं कि उनकी सरकार उनके (जनता) हित में काम कर रही है।’

वासनिक, कांग्रेस संगठन में मध्यप्रदेश के प्रभारी हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि सूबे में कानून-व्यवस्था चरमरा चुकी है, महिलाओं की इज्जत सुरक्षित नहीं है और गरीब, दलित, आदिवासी तथा आम नागरिक परेशान हैं।

वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती द्वारा राज्य में शराबबंदी की मांग पर वासनिक ने तंज कसा कि शायद कानों में किसी समस्या के चलते चौहान तक भारती और आम लोगों की आवाज नहीं पहुंच पा रही है।

कांग्रेस महासचिव ने इस सवाल का जवाब नहीं दिया कि कमलनाथ प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष में से एक पद कब छोड़ेंगे?

भाषा हर्ष शफीक

शफीक

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments