scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेश10 अक्टूबर को वाराणसी में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

10 अक्टूबर को वाराणसी में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करेंगी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी

विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले उत्तर प्रदेश में इन दो प्रमुख ब्राह्मण चेहरों के कांग्रेस छोड़ने और अन्य कई नेताओं के बाहर जाने से कांग्रेस पार्टी अब अपनी किलेबंदी मजबूत करने में जुट गई है. वाद्रा ने उत्‍तर प्रदेश के दौरों की रफ्तार भी बढ़ा दी है.

Text Size:

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में छह महीने के अंदर होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटीं कांग्रेस महासचिव और उत्‍तर प्रदेश मामलों की प्रभारी प्रियंका गांधी 10 अक्टूबर को वाराणसी में एक जनसभा को संबोधित करेंगी.

शुक्रवार को जारी एक बयान में उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रवक्ता जावेद अहमद खान ने बताया कि सभा की व्यापक स्तर पर तैयारियां चल रही हैं और 10 अक्टूबर को वाराणसी के जगतपुर इंटर कॉलेज मैदान में आयोजित सभा को प्रियंका गांधी वाद्रा संबोधित करेंगी.

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में कांग्रेस महासचिव की जनसभा ऐसे समय में आयोजित की जा रही है जब गांधी परिवार के करीबी और चार पीढ़ियों से कांग्रेस को मजबूत करने वाले उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री पंडित कमला पति त्रिपाठी के प्रपौत्र, पूर्व विधायक व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष ललितेश पति त्रिपाठी ने गत दिनों कांग्रेस पार्टी की सदस्यता और सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. त्रिपाठी परिवार का वाराणसी, चंदौली, मिर्जापुर आदि जिलों में काफी प्रभाव रहा है और यहां लोकसभा और विधानसभा क्षेत्रों में त्रिपाठी परिवार के लोग प्रतिनिधित्व करते रहे हैं. पिछली विधानसभा में मिर्जापुर के मड़िहान क्षेत्र से ललितेश पति त्रिपाठी भी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव जीते थे.

ललितेश पति त्रिपाठी के कांग्रेस छोड़ने के फैसले को पार्टी के लिए बड़ा झटका माना गया है. इसके पहले जून माह में पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने कांग्रेस से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली और पिछले दिनों उन्हें उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री की शपथ दिलाई गई तथा सरकार के प्रस्ताव पर राज्यपाल ने विधान परिषद का सदस्य भी मनोनीत कर दिया.

विधानसभा चुनाव से कुछ माह पहले उत्तर प्रदेश में इन दो प्रमुख ब्राह्मण चेहरों के कांग्रेस छोड़ने और अन्य कई नेताओं के बाहर जाने से कांग्रेस पार्टी अब अपनी किलेबंदी मजबूत करने में जुट गई है. प्रियंका गांधी ने उत्‍तर प्रदेश के दौरों की रफ्तार भी बढ़ा दी है.

खान ने कहा कि उत्तर प्रदेश की स्थितियां पिछले 32 वर्षों में लगातार बिगड़ती जा रही हैं और राज्य का विकास बाधित हुआ है. उन्‍होंने कहा कि कानून व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है और जनता से जुड़े मुद्दों पर कांग्रेस लगातार प्रियंका गांधी के नेतृत्व में भाजपा की जनविरोधी नीतियों के विरुद्ध संघर्ष कर रही है.

share & View comments