scorecardresearch
Tuesday, 12 August, 2025
होमदेशकांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए पीएसी का गठन और कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की

कांग्रेस ने महाराष्ट्र के लिए पीएसी का गठन और कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की

Text Size:

नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) कांग्रेस ने मंगलवार को अपनी महाराष्ट्र इकाई के लिए राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) का गठन करने के साथ ही कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की।

कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की नवगठित पीएसी में प्रदेश प्रभारी रमेश चेन्निथला को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

पीएसी में प्रदेश अध्यक्ष हर्षवर्धन सपकाल के अलावा वरिष्ठ नेताओं मुकुल वासनिक, अविनाश पांडे, पृथ्वीराज चव्हाण, सुशील कुमार शिंदे और कई अन्य नेताओं को शामिल किया है।

कांग्रेस ने महाराष्ट्र इकाई के लिए 16 वरिष्ठ उपाध्यक्ष, 38 उपाध्यक्ष, 108 महासचिव और 95 सचिवों तथा कई अन्य पदाधिकारियों की नियुक्ति की।

पार्टी ने 87 सदस्यीय कार्यकारिणी का भी गठन किया।

कांग्रेस ने इसके साथ ही कर्नाटक में अपनी चुनाव अभियान समिति के लिए कई पदाधिकारियों की नियुक्ति की। वरिष्ठ नेता एल हनुमनथैया को इस समिति का सह अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

भाषा हक जितेंद्र नेत्रपाल

नेत्रपाल

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments