scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशपुलिसकर्मियों को नेताओं को सलामी देने के निर्देश संबंधी खबरों पर कांग्रेस ने जताई चिंता

पुलिसकर्मियों को नेताओं को सलामी देने के निर्देश संबंधी खबरों पर कांग्रेस ने जताई चिंता

Text Size:

भोपाल, 26 अप्रैल (भाषा) कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई ने मीडिया के कुछ वर्गों में यह खबर आने के बाद कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है कि राज्य के डीजीपी ने एक परिपत्र जारी कर वर्दीधारी पुलिसकर्मियों से विधायकों और सांसदों का अभिवादन करते समय उन्हें सलामी देने को कहा है।

राज्य कांग्रेस प्रमुख जीतू पटवारी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि इससे पुलिस बल का मनोबल गिरेगा।

वह पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कैलाश मकवाना द्वारा जारी किए गए परिपत्र के बारे में एक प्रमुख हिंदी दैनिक की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे थे। अखबार ने दावा किया कि यह परिपत्र 24 अप्रैल को जारी किया गया है, जिसमें वर्दीधारी अधिकारियों को सरकारी समारोहों आदि में विधायकों और सांसदों का अभिवादन करते समय उन्हें ‘सलामी’ देने का निर्देश दिया गया है।

पटवारी ने दावा किया, ‘इस तरह का परिपत्र लोकतंत्र पर हमला है और पुलिस की वर्दी का अपमान है। अनुचित राजनीतिक दबाव के कारण मप्र पुलिस का मनोबल पहले ही बहुत कम है। कुछ जगहों पर पुलिस कर्मियों पर हमले भी हुए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘जब सत्तारूढ़ भाजपा के विधायक माफियाओं और असामाजिक तत्वों को बचाने के लिए पुलिस पर दबाव बनाने के लिए पुलिस थानों पर जाएंगे, तो वर्दीधारियों को उन्हें सलामी देनी होगी। पुलिस बिना डर ​​और पक्षपात के कैसे काम करेगी? यह सर्कुलर पूरी तरह से अलोकतांत्रिक, अहंकारी और अपमानजनक है। इसे तुरंत वापस लिया जाना चाहिए।’

डीजीपी मकवाना और राज्य पुलिस के जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) आशीष शर्मा से बार-बार प्रयास करने के बावजूद टिप्पणी के लिए संपर्क नहीं हो सका।

सूत्रों ने कहा कि इस तरह के अभिवादन परिपत्र पहले भी जारी किए गए हैं, लेकिन यह पहली बार है जब ‘सलामी’ शब्द को शामिल किया गया है। पिछले परिपत्रों में वर्दीधारी अधिकारियों को निर्देश दिया गया था कि वे जनप्रतिनिधियों का गर्मजोशी और प्रसन्नतापूर्वक स्वागत करें तथा उन्हें नियमों के अनुसार पदानुक्रमिक प्रोटोकॉल प्रदान करें।

भाषा दिमो शोभना

शोभना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments