scorecardresearch
Tuesday, 25 June, 2024
होमदेशकांग्रेस के कई नेता किए गए नज़रबंद, निकाल रहे थे शाहजहांपुर पीड़िता के समर्थन में न्याय यात्रा

कांग्रेस के कई नेता किए गए नज़रबंद, निकाल रहे थे शाहजहांपुर पीड़िता के समर्थन में न्याय यात्रा

कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के घर के बाहर पुलिस लगा दी गई है. साथ ही महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव और विधायक अराधना मिश्रा को भी हिरासत में लिया गया है.

Text Size:

लखनऊ: चिन्मयानंद मामले की पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए शाहजहांपुर से लखनऊ तक पदयात्रा करने की तैयारी में जुटी कांग्रेस को झटका लगा है. जिलाधिकारी (डीएम) ने इस यात्रा की अनुमति नहीं दी है. जबकि जितिन प्रसाद समेत कई नेताओं को हाउस अरेस्ट किया गया है साथ ही महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव, विधायक अराधना मिश्रा को भी हिरासत में लिया गया है. अराधना रामपुर खास सीट से विधायक हैं. खबर है कि इस प्रदर्शन में कांग्रेस पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी भी आ सकती हैं.

बता दें शाहजहांपुर में कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद के घर के बाहर पुलिस लगा दी है. वहीं कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव रोहित चौधरी को गिरफ्तार कर उन्हें पुलिस लाइन शाहजहांपुर में रखा गया है. वहीं कई नेताओं को हरदोई में तो कई नेताओं को प्रतापगढ़ में रोक लिया गया है.

कांग्रेस पार्टी कॉलेज की छात्रा के जेल भेजे जाने और चिन्मयानंद को अस्पताल में भर्ती किए जाने का विरोध कर रही है. कॉलेज छात्रा से रेप के आरोप में पूर्व राज्यमंत्री चिन्मयानंद पर धारा 376(सी) के तहत मुकदमा तो दर्ज हुआ लेकिन फिलहाल वह अस्पताल में हैं. वहीं पीड़ित छात्रा वसूली के आरोप में 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में है. ऐसे में पीड़ित छात्रा को इंसाफ दिलाने के लिए उत्तर प्रदेश कांग्रेस 30 सितंबर से शाहजहांपुर से पदयात्रा शुरू करने वाली थी.

जिलाधिकारी का वह पत्र जिसमें कांग्रेस के नेताओं को नहीं दी गई पैदल यात्रा करने की अनुमति/ फोटो- प्रशांत श्रीवास्तव

कांग्रेस के यूपी पूर्वी के प्रभारी कांग्रेस विधायक दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने दप्रिंट को बताया, ‘भाजपा सरकार आरोपी पूर्व केंद्रीय मंत्री चिन्मयानंद को बचा रही है और पीड़िता का लगातार उत्पीड़न कर रही है.’

उन्होंने कहा, ‘ये यात्रा होकर रहेगी.’

उन्होंने कहा कि ‘चिन्मयानंद के ऊपर इससे पहले भी बलात्कार का मुकदमा दर्ज हुआ था और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने मुकदमा हटाने की कोशिश की थी, जिसपर माननीय हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार को फटकार लगाई थी. लगातार यौन उत्पीड़न करने वाले चिन्मयानंद को फिर से बचाने की कवायद जारी है.’

अजय लल्लू के मुताबिक ‘अभी तक आरोपी चिन्मयानंद के खिलाफ बलात्कार का मुकदमा तक दर्ज नहीं हुआ है. यह भाजपा का असली चरित्र है.’

‘उन्नाव से लेकर शाहजहांपुर तक भाजपा आरोपियों के साथ खड़ी है. कांग्रेस पार्टी की मांग है कि आरोपी चिन्मयानंद के खिलाफ तत्काल बलात्कार का मुकदमा दर्ज किया जाए.’

कांग्रेस पार्टी की मांग है कि, ‘पीड़िता को तत्काल जेल से रिहा किया जाए.’ पीड़िता और उसके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेवारी सरकार सुनिश्चित करे. उक्त मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में की जाए ताकि तत्काल प्रभाव से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही हो..’

कांग्रेस नेता अजय कुमार लल्लू ने कहा कि पीड़िता को इंसाफ दिलाना पार्टी की प्राथमिक जिम्मेदारी है और यह लड़ाई सड़क से लेकर सदन तक पार्टी लड़ेगी. इस लड़ाई का आगाज 30 सितम्बर को शाहजहांपुर से शुरू किया जा रहा है. हालांकि कांग्रेस की यूपी इंचार्ज प्रियंका गांधी इसमें शामिल होंगी या नहीं इसकी आधिकारिक पुष्टी अभी तक हुई है.

गिरफ्तार किए गए नेता

गिरफ्तार होने वालों में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव त्यागी, राष्ट्रीय सचिव सचिन नाइक, रोहित चौधरी, धीरज गुर्जर नेता विधानमंडल दल अजय कुमार लल्लू, पूर्व विधान परिषद सदस्य नसीब पठान, पूर्व विधायक प्रदीप माथुर, प्रवक्ता अंशू अवस्थी, अनूप पटेल प्रवक्ता नईम सिद्दीकी, सम्पूर्णानन्द मिश्रा, निर्मल शुक्ला योगेश दिक्षित, यूपी युवा कांग्रेस अध्यक्ष ओमवीर यादव, आदि हैं.

बीते शुक्रवार सपा प्रतिनिधिमंडल रोका गया

स्वामी चिन्मयानंद पर गंभीर आरोप लगाने वाली छात्रा से मिलने के लिए  शुक्रवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय की पूर्व अध्यक्ष ऋचा सिंह के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी की महिला सदस्यों का प्रतिनिधिमंडल जेल पहुंचा, लेकिन जेल प्रशासन ने उन्हें यह कहते हुए गेट पर रोक दिया की ऊपर से छात्रा से किसी को भी मिलने की इजाजत नहीं दी गई है. इसके बाद वह धरने पर बैठ गई थीं.

share & View comments