scorecardresearch
Friday, 14 June, 2024
होमदेशविरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी सांसदों पर हमले को लेकर कांग्रेस शिष्टमंडल लोकसभा स्पीकर से करेगा मुलाकात

विरोध प्रदर्शन के दौरान पार्टी सांसदों पर हमले को लेकर कांग्रेस शिष्टमंडल लोकसभा स्पीकर से करेगा मुलाकात

शिष्टमंडल की अगुवाई लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी करेंगे. बिरला से मुलाकात के पहले कांग्रेस के सांसद कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी ऑफिस में इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे.

Text Size:

नई दिल्लीः कांग्रेस नेताओं पर पार्टी ऑफिस में दिल्ली पुलिस द्वारा कथित रूप से अभद्र व्यवहार किए जाने को लेकर कांग्रेस नेताओं का एक शिष्टमंडल लोकसभा स्पीकर से मुलाकात करेगा. पार्टी नेताओं के मुताबिक वे ईडी द्वारा राहुल गांधी से पूछताछ किए जाने का विरोध कर रहे थे.

शिष्टमंडल की अगुवाई लोकसभा में पार्टी के नेता अधीर रंजन चौधरी करेंगे. बिरला से मुलाकात के पहले कांग्रेस के सांसद कांग्रेस पार्लियामेंट्री पार्टी ऑफिस में इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे.

कांग्रेस ने बुधवार को तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में इस बात की शिकायत की थी कि दिल्ली पुलिस ने घुसकर पार्टी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया.

अविनाश पाण्डेय, हरीश चौधरी, प्रणव झा और चल्ला वम्शी रेड्डी सहित वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के एक शिष्टमंडल ने एसीपी और एसएचओ से मुलाकात की थी.

नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से ईडी द्वारा पूछताछ का विरोध करने पर कांग्रेस के नेताओं को पुलिस तुगलक रोड पुलिस स्टेशन ले के चली गई थी. नेता कांग्रेस हेडक्वार्टर के बाहर प्रदर्शन कर रहे थे.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

इस बीच सूत्रों के मुताबिक राहुल गांधी को शुक्रवार को फिर पूछताछ के लिए हाजिर होने को कहा गया है. राहुल गांधी से बुधवार को लगातार तीसरे दिन पूछताछ की गई थी.


यह भी पढ़ेंः मोदी के लिए अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल करने के आरोप में कांग्रेस नेता के खिलाफ मामला दर्ज


 

share & View comments