अगरतला, 19 फरवरी (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) ने त्रिपुरा के लिए सात सदस्यीय समन्वय समिति का गठन किया है।
त्रिपुरा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव प्रस्तावित है।
कांग्रेस महासचिव अजय कुमार, जो त्रिपुरा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के एआईसीसी प्रभारी भी हैं, को समन्वय समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि पार्टी के वरिष्ठ नेता गोपाल रॉय को समिति का संयोजक बनाया गया है।
एआईसीसी महासचिव (संगठन) के. सी. वेणुगोपाल ने शनिवार को एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘पूर्व विधायक सुदीप रॉय बर्मन और आशीष साहा, जो सत्तारूढ़ भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए थे, को सदस्य के रूप में समिति में जगह मिली है। एआईसीसी सचिव जारिता लैफलांग को भी सदस्य के रूप में समिति में शामिल किया गया है।’’
हालांकि, बिरजीत सिन्हा की अध्यक्षता वाली पीसीसी को भंग नहीं किया गया है।
सिन्हा ने कहा कि अजय कुमार के नेतृत्व वाली समिति पार्टी के लिए नीतियां अपनाने और पीसीसी और उसके प्रमुख संगठनों के साथ बेहतर समन्वय सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।
गोपाल रॉय ने कहा, ‘‘पार्टी के संविधान के अनुसार, पार्टी को चलाने की पूरी शक्ति पीसीसी के पास है। सात सदस्यीय समन्वय समिति पार्टी द्वारा लागू की जाने वाली रणनीति या कार्यक्रम तैयार करने में पीसीसी की सहायता करेगी।’’
भाषा देवेंद्र पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.