नयी दिल्ली, तीन फरवरी (भाषा) कांग्रेस ने अपनी झारखंड इकाई के लिए बृहस्पतिवार को 17 सदस्यीय समिति का गठन किया जिसकी अध्यक्षता पार्टी के प्रदेश प्रभारी और महासचिव अविनाश पांडे करेंगे।
पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के लिए समन्वय समिति गठित करने के प्रस्ताव को स्वीकृति प्रदान की।
अविनाश पांडे को इस समिति का अध्यक्ष और उमंग सिंगार को सह-अध्यक्ष बनाया गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर इस समिति में संयोजक की भूमिका निभाएंगे।
इस समिति में प्रदेश के कई वरिष्ठ नेताओं को जगह दी गई है।
हाल ही में कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए। इसके बाद अविनाश पांडे को प्रदेश प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी गई।
भाषा हक हक मनीषा
मनीषा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.