जयपुर, 17 नवंबर (भाषा) उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस ने राजस्थान की दशा बिगाड़ने का महापाप किया है और उसे जनता सजा देगी।
धामी ने जयपुर के विभिन्न इलाकों में जनसभाओं को संबोधित किया।
पार्टी के बयान के अनुसार धामी ने इन सभाओं में कहा कि राजस्थान में जब भाजपा का शासन था तब यहां तेजी से विकास हुआ है।
उन्होंने कहा, पहले भाजपा का कार्यकाल भी आपने देखा और अभी कांग्रेस का भी। कांग्रेस ने पहले हुए सारे कामों को रोकने का कार्य किया। कांग्रेस ने राजस्थान की दशा बिगाड़ने का महापाप किया है। कांग्रेस को इस महापाप की सजा अब जनता देगी।’
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत का दुनिया में आज तेजी से मान बढ़ा है।
राज्य में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होना है।
भाषा पृथ्वी कुंज रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.