scorecardresearch
सोमवार, 26 मई, 2025
होमदेशभारत में एफडीआई प्रवाह पर कांग्रेस की टिप्पणी 'भ्रामक': भाजपा

भारत में एफडीआई प्रवाह पर कांग्रेस की टिप्पणी ‘भ्रामक’: भाजपा

Text Size:

नयी दिल्ली, 25 मई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने रविवार को भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह पर कांग्रेस की टिप्पणी को ‘‘भ्रामक’’ करार दिया और कहा कि इस मामले पर विपक्षी पार्टी ‘‘तथ्यों को जानबूझकर तोड़-मरोड़ कर पेश’’ कर रही है।

कांग्रेस ने रविवार को कहा कि भारत में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) प्रवाह में गिरावट देश में निवेश संबंधी बड़ी अनिश्चितता को दर्शाती है और बड़ी संख्या में कंपनियां विदेश में निवेश करना पसंद कर रही हैं।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के महासचिव जयराम रमेश ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा कि हाल में जारी भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के आंकड़ों से पता चलता है कि 2024-25 में भारत में शुद्ध एफडीआई प्रवाह अप्रत्याशित रूप से 96 प्रतिशत घटकर मात्र 0.4 अरब अमेरिकी डॉलर रह गया है।

इस पर पलटवार करते हुए भाजपा के आईटी विभाग के प्रमुख अमित मालवीय ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘विपक्ष और उनके समर्थकों का ‘शुद्ध एफडीआई’ पर जोर न केवल आर्थिक रूप से भ्रामक है – बल्कि यह या तो अज्ञानता या तथ्यों को जानबूझ कर तोड़-मरोड़ कर पेश करने को दर्शाता है।’’

उन्होंने कहा कि वैश्विक आर्थिक अनिश्चितता और पश्चिम में मौद्रिक सख्ती के बावजूद, वित्त वर्ष 2025 में भारत का सकल एफडीआई प्रवाह 81 अरब अमेरिकी डॉलर रहा, जो साल-दर-साल 14 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाता है।

भाजपा नेता ने कहा, ‘‘इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि यह गुणवत्तापूर्ण पूंजी है। एफडीआई अब उच्च मूल्य वाले क्षेत्रों जैसे सेमीकंडक्टर, इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, रक्षा विनिर्माण, कृत्रिम बुद्धिमत्ता और हरित ऊर्जा में प्रवाहित हो रहा है – न कि केवल रियल एस्टेट या सट्टा वित्तीय साधनों में।’’

उन्होंने कहा, ‘‘इसकी तुलना संप्रग के दौर से करें, जब नीतिगत निष्क्रियता, पूर्वव्यापी कराधान और 2जी तथा कोलगेट जैसे घोटालों की भरमार थी, जिससे घरेलू और विदेशी निवेशकों के लिए खराब माहौल बना।’’

भाषा देवेंद्र आशीष

आशीष

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments