scorecardresearch
मंगलवार, 20 मई, 2025
होमदेशकांग्रेस बेंगलुरु में बाढ़ के बीच सत्ता के दो साल पूरे होने पर मना रही जश्न : भाजपा

कांग्रेस बेंगलुरु में बाढ़ के बीच सत्ता के दो साल पूरे होने पर मना रही जश्न : भाजपा

Text Size:

(तस्वीरों के साथ)

बेंगलुरु, 20 मई (भाषा) कर्नाटक में कांग्रेस द्वारा सत्ता में पार्टी के दो साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिये विजयनगर जिले में ‘साधना समावेश’ कार्यक्रम आयोजित करने पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने मंगलवार को सत्तारूढ़ दल पर निशाना साधा। यह आयोजन ऐसे समय में किया जा रहा है, जब बेंगलुरू रविवार रात से लगातार बारिश के कारण आई भीषण बाढ़ से जूझ रहा है।

कांग्रेस द्वारा विजयनगर जिले के मुख्यालय होसपेट में आयोजित कार्यक्रम में राहुल गांधी और पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे सहित पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने हिस्सा लिया।

कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष आर. अशोक ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘बेंगलुरु और कर्नाटक के अन्य हिस्सों में बाढ़ की स्थिति है। हम देख रहे हैं कि बेंगलुरु बारिश में डूब गया है, लोग परेशान हैं; लेकिन सत्तारूढ़ कांग्रेस के नेता स्थिति को संभालने के बजाय सत्तारूढ़ होने के दो साल पूरे होने का जश्न मनाने के लिए बेल्लारी चले गए हैं।’’

अशोक के नेतृत्व में भाजपा नेताओं के एक दल ने शहर के बारिश प्रभावित इलाकों का दौरा किया।

बारिश के कारण शहर के कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है, जिसकी वजह से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए मजबूर होना पड़ा है। राज्य में कम से कम पांच लोगों की बारिश संबंधी घटनाओं में मौत हो गई है जिनमें से तीन मौत अकेले बेंगलुरु शहर में हुई हैं।

विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया कि पांच लोगों की मौत के बाद कांग्रेस अपनी उपलब्धियों का जश्न मना रही है, जिसके लिए उसे शर्म आनी चाहिए।

भाजपा नेता ने कहा, “मैं कांग्रेस नेताओं से कहना चाहता हूं कि अगर उनमें थोड़ी भी शर्म बची है तो उन्हें तुरंत अपना कार्यक्रम रद्द कर देना चाहिए।”

अशोक ने बाढ़ के लिए कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए दावा किया कि मौजूदा सरकार ने 1,600 करोड़ रुपये के विकास कार्यों को रद्द कर दिया, जिन्हें पिछली भाजपा सरकार ने मंजूरी दी थी।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments