मुंबई, 22 फरवरी (भाषा) कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने शनिवार को कहा कि उनकी पार्टी इस बात का इंतजार नहीं कर सकती कि लोग भाजपा से ऊब जाएं, बल्कि उसे लोगों तक पहुंचना होगा और वह इस पर काम कर रही है।
यहां एक मीडिया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पायलट ने इन आरोपों को खारिज किया कि कांग्रेस अपने गठबंधन सहयोगियों को समायोजित नहीं करती है। साथ ही उन्होंने हरियाणा चुनाव के नतीजों के लिए आम आदमी पार्टी को जिम्मेदार ठहराया।
पायलट ने यहां एबीपी नेटवर्क के ‘आइडियाज ऑफ इंडिया समिट 2025’ में कहा, ‘‘हम पिछले 11 वर्षों से विपक्ष में हैं। मुझे लगता है कि हमें अपना वोट शेयर बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए। इसके लिए पार्टी को जनता तक पहुंचने की जरूरत है और हम इस बात का इंतजार नहीं कर सकते कि लोग (भाजपा से) ऊब जाएं और हमारे पास आ जाएं। हमें, नेताओं और पार्टी कार्यकर्ताओं को जनता के पास जाने की जरूरत है। हम इस पर काम कर रहे हैं।’’
कांग्रेस महासचिव ने कहा कि पार्टी के पास एक रोडमैप है और उसका लक्ष्य 2025 में संगठन को मजबूत करना है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार को अप्रत्याशित बताते हुए पायलट ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने सभी 90 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ा और कांग्रेस तथा भाजपा के वोटों में मात्र 0.2 या 0.3 प्रतिशत का अंतर था। उन्होंने कहा कि हरियाणा में चुनाव लड़ने का फैसला ‘आप’ का था और नतीजे सबके सामने हैं।
पायलट ने कहा कि यह कहना गलत है कि कांग्रेस अपने सहयोगियों के लिए समझौता करना नहीं जानती।
राजस्थान के उपमुख्यमंत्री रह चुके पायलट ने कहा, ‘‘हमने सभी को साथ लेकर काम किया है और कई बार हमने अपनी कीमत पर गठबंधन को आगे बढ़ाया है। यह आसान नहीं है क्योंकि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो राष्ट्रीय स्तर पर भाजपा को चुनौती दे सकती है।’’
भाषा शफीक रंजन
रंजन
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.