scorecardresearch
शनिवार, 26 अप्रैल, 2025
होमदेशकांग्रेस को इस तरह खत्म नहीं किया जा सकता, सोनिया और राहुल को लोगों का समर्थन : चेन्निथला

कांग्रेस को इस तरह खत्म नहीं किया जा सकता, सोनिया और राहुल को लोगों का समर्थन : चेन्निथला

Text Size:

मुंबई, 17 अप्रैल (भाषा) अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महाराष्ट्र प्रभारी रमेश चेन्निथला ने बृहस्पतिवार को कहा कि नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित है।

चेन्निथला ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई से कांग्रेस पार्टी को खत्म नहीं किया जा सकता क्योंकि सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जनता का समर्थन प्राप्त है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में कथित तौर पर 988 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में दिल्ली की एक विशेष अदालत में कांग्रेस नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी सहित अन्य के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।

इस मामले में अभियोजन पक्ष की शिकायत नौ अप्रैल को धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज की गई थी।

चेन्निथला ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘ कांग्रेस को कमजोर करने के लिए यह राजनीतिक प्रतिशोध है। कांग्रेस को इस तरह खत्म नहीं किया जा सकता। सोनिया गांधी और राहुल गांधी को जनता का समर्थन प्राप्त है।’’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस इस मुद्दे पर अपना आंदोलन तेज करेगी और 19 अप्रैल को इस सिलसिले में दिल्ली में पार्टी पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई है।

इससे पहले दिन में कांग्रेस नेता सतेज पाटिल, विजय वडेट्टीवार, भाई जगताप, विश्वजीत कदम और अन्य ने ईडी की कार्रवाई के विरोध में यहां पार्टी मुख्यालय तिलक भवन के बाहर विरोध प्रदर्शन किया।

कांग्रेस नेताओं को हिरासत में लेकर स्थानीय पुलिस थाने ले जाया गया।

भाषा रवि कांत रवि कांत नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments