अहदाबाद, 18 सितंबर (भाषा) गुजरात में कांग्रेस दल ने सोमवार को आरोप लगाया कि भरूच जिले के कुछ हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को उनके जन्मदिन पर खुश करने के कारण हुई है।
कांग्रेस ने कहा कि भाजपा ने 17 सितंबर को सरदार सरोवर बांध से नर्मदा नदी में अचानक पानी छोड़ दिया गया जबकि पानी को धीरे-धीरे छोड़ा जाना था।
सत्तारूढ़ भाजपा ने हालांकि आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि नर्मदा जिले में एकता नगर के पास स्थित बांध में पीछे से महज 36 घंटों में अत्यधिक पानी आ गया था। इस कारण अधिकारियों को 17 सितंबर (मोदी के जन्मदिन) को मजबूर होकर 18 लाख क्यूसेक पानी छोड़ना पड़ा।
इस मानसून में पहली बार नर्मदा नदी पर स्थित सरदार सरोवर बांध रविवार सुबह यानी 17 सितंबर को अपने पूर्ण जलस्तर (एफआरएल) 138.68 मीटर तक पहुंच गया था। इसके बाद पड़ोसी राज्य मध्य प्रदेश के जलग्रहण क्षेत्रों से आए अतिरिक्त पानी को छोड़ने के लिए अधिकारियों को 30 में से 23 फाटकों को खोलना पड़ा।
गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल इस मौके का जश्न मनाने के लिए रविवार सुबह एकता नगर पहुंचे और बांध पर पूजा कर पानी का स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं भी दीं।
भाषा अभिषेक अर्पणा
अर्पणा
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.