scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमदेशकांग्रेस-भाजपा सांसद समेत होटल चलाने वाले तक खुद को बता रहे हैं भगवान राम का वंशज

कांग्रेस-भाजपा सांसद समेत होटल चलाने वाले तक खुद को बता रहे हैं भगवान राम का वंशज

सुप्रीम कोर्ट ने जब से यह पूछा है कि क्या अभी तक अयोध्या में कोई रघुवंशी रहता है तब से लगभग 7 लोग खुद को भगवान राम का वंशज बता चुके हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या मामले में सुनवाई करते हुए एक सवाल किया कि क्या भगवान राम का कोई वंशज अयोध्या में रहता है. इसके बाद से कई लोग सार्वजनिक तौर पर आकर खुद को भगवान राम का वंशज बता चुके हैं.

अयोध्या जमीन विवाद की सुनवाई के चौथे दिन यानी 6 अगस्त को कोर्ट ने दोनों पक्षों से पूछा कि ‘क्या अभी भगवान राम का कोई वंशज अयोध्या में रहता है.’

रामलला का पक्ष रखते हुए वकील के. परासरन जो इस मामले में पक्षकार भी हैं उन्होंने कहा कि देवता और उनकी जन्मस्थली दोनों ही न्यायिक ईकाई है जो इसे संपत्ति रखने का अधिकार देता है.

राजस्थान और उत्तरप्रदेश के एक आदमी समेत 7 लोगों ने खुद को रघुवंशी होने का दावा किया है.

कौन हैं रघुवंशी

भारतीय पौराणिक मान्यताओं में माना जाता है कि रघुवंशी उन लोगों को कहा जाता है जो सूर्य भगवान को अपना पूर्वज मानते हैं. माना जाता है कि रघुवंश की शुरुआत राजा मंधाता से हुई जिसने पूरी धरती को जीत लिया था. इसके बाद राजा हरीशचंद्र, राजा सागर, राजा भगीरथ, राजा दिलीप, राजा रघु, रादा अज, राजा दशरथ और राजा राम रघुवंश के शासक थे.

राम का जन्म दशरथ के यहां हुआ जो अपने रघुवंश में 66 वें स्थान पर थे. राम के दो पुत्र थे जिनका नाम- लव और कुश था. मान्यताओं के अनुसार अयोध्या समेत लव ने दक्षिण कोसाला और कुश ने उत्तर कोसाला पर राज किया था.

दिव्या कुमारी (भाजपा सासंद)

राजसमंद से भाजपा सांसद दिव्या कुमारी ने सबसे पहले रघुवंशी होने का दावा किया. दिव्या कुमारी जयपुर के महाराजा सवाई भवानी सिंह और पद्दमिनी देवी कुमारी की बेटी हैं. दिव्या का दावा है कि उसके पास साक्ष्य हैं जो ये प्रमाणित कर सकता है कि वो रघुवंशी हैं.

कुमारी का भगवान राम के पुत्र कुश के वंश से हुआ है. उनका कहना है कि उसके पिता ने इलाहाबाद कोर्ट में दस्तावेज जमा किए हैं जो ये बताता है कि उनका परिवार कुश का वंशज है. जयपुर शाही परिवार की पूर्व रानी का कहना है कि उनका परिवार भगवान राम का 309 वां वंशज है.

दिव्या कुमारी राजस्थान के राजसमंद लोकसभा क्षेत्र से 5 लाख से भी ज्यादा वोटों से जीत हासिल की है.

अरविंद सिंह (होटल चलाने वाले)

मेवाड़ शाही परिवार के अरविंद सिंह मेवाड़ भी खुद को रघुवंशी होने का दावा करते हैं.अरविंद मेवाड़ वंश के 76वें राजा महेंद्र सिंह मेवाड़ के भाई है.

12 अगस्त को एक ट्वीट में अरविंद ने कहा कि ये ऐतिहासिक तौर पर प्रमाणित है कि मेरा परिवार भगवान राम का वंशज है. हम राम जन्मभूमि में अपना कोई हक नहीं मांगते लेकिन ये मानते हैं कि मंदिर वहीं बनना चाहिए.

विश्वराज सिंह ( मेवाड़ वंशज)

अरविंद सिंह के भतीजे विश्वराज सिंह ने भी खुद को भगवान राम का वंशज बताया है. महेंद्र सिंह के बेटे विश्वराज सिंह का कहना है कि कई साल पहले सुप्रीम कोर्ट में एफिडेविट दायर की गई थी जिसमें यह बताया गया था कि हमारा परिवार भगवान राम का वंशज है लेकिन कोर्ट ने अभी तक उसपर कोई सुनवाई नहीं की है.

लोकेंद्र सिंह कल्वी (करणी सेना के प्रमुख)

करणी सेना प्रमुख लोकेंद्र सिंह कल्वी ने भी सुप्रीम कोर्ट में एक एफिडेविट दायर कर विवादित जमीन पर अपना हक जताया है. उनका कहना है कि वो सिसोदिया वंश के हैं जिसके अंतर्गत उदयपुर शाही परिवार आता था.

कल्वी का कहना है कि भगवान राम का अस्तित्व है और उनके अस्तित्व से ही हमारा अस्तित्व है. हम मांग करते हैं कि भगवान राम का मंदिर जल्द से जल्द बने.

कल्वी ने कहा कि उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में एक साल पहले याचिका दी थी कि रघुवंशी होने के नाते अयोध्या जमीन विवाद में उन्हें भी पक्षकार बनाया जाए.

प्रताप सिंह खचारिया (राजस्थान सरकार में मंत्री)

13 अगस्त को राजस्थान सरकार के मंत्री प्रताप सिंह खचारिया ने ये दावा किया कि वो भी भगवान राम के पुत्र कुश के वंशज हैं. मेवाड़ वंशज विश्वराज सिंह की तरह खचारिया ने ये दावा किया कि उनका परिवार खचवा वंशज से संबंधित है.

मंत्री का कहना है कि भगवान राम के वंशज सभी जगह फैले हुए हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि रजावत, शेखावत और नठावत सभी भगवान राम के ही वंशज हैं.

बाकी सभी की तरह मंत्री ने भी इस दावे को प्रमाणित करने के लिए दस्तावेज कोर्ट में देने के बात कही. उनका कहना है कि सूर्यवंश के अंतिम राजा सुमित्रा थे जिनके वंशजों ने ग्वालियर बनाया.

सतेंद्र राघव (कांग्रेस प्रवक्ता)

राजस्थान कांग्रेस के प्रवक्ता सतेंद्र राघव ने भी खुद को रघुवंशी होने का दावा किया और भगवान राम का वंशज बताया.
सोशल मीडिया के जरिए राघव ने दावा किया कि उनका परिवार अलवर से संबंधित है और उनका गोत्र बदगुर्जर है जो लव के तीसरी पीढ़ी से चली आ रही है.

राजेंद्र सिंह (ऑल इंडिया क्षत्रिय महासभा)

खुद को रघुवंशी बताने वाले राजेंद्र सिंह सातवें आदमी है. राजेंद्र सिंह ऑल इंडिया क्षत्रिय महासभा के अध्यक्ष हैं.
एक एफेडेविट में मुख्य न्यायधीश रंजन गोगोई को संबोधित करते हुए राजेंद्र सिंह ने खुद को राजा रामचंद्र का उनके पास इसे प्रमाणित करने के लिए साक्ष्य मौजूद हैं.

(इसे अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां  क्लिक करें)

share & View comments