scorecardresearch
Friday, 9 January, 2026
होमदेशकांग्रेस ने चुनावी राज्यों के लिए पर्यवेक्षक बनाए, बघेल को असम और पायलट को केरल की जिम्मेदारी

कांग्रेस ने चुनावी राज्यों के लिए पर्यवेक्षक बनाए, बघेल को असम और पायलट को केरल की जिम्मेदारी

Text Size:

नयी दिल्ली, सात जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने बुधवार को पांच चुनावी राज्यों के लिए वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की, जिसमें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को असम तथा पार्टी महासचिव सचिन पायलट को केरल की जिम्मेदारी दी गई है।

पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने वरिष्ठ पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है।

असम के लिए बघेल, शिवकुमार व बंधु तिर्की तथा केरल के लिए पायलट, केजे जॉर्ज, इमरान प्रतापगढ़ी और कन्हैया कुमार को वरिष्ठ पर्यवेक्षक बनाया गया है।

तमिलनाडु एवं पुडुचेरी के लिए मुकुल वासनिक, उत्तम कुमार रेड्डी व काजी मोहम्मद निजामुद्दीन तथा पश्चिम बंगाल के लिए सुदीप रॉय बर्मन, शकील अहमद खान और प्रकाश जोशी को वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है।

इन राज्यों में इस साल मार्च-अप्रैल में विधानसभा चुनाव संभावित है।

भाषा हक हक पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments