scorecardresearch
Tuesday, 14 January, 2025
होमदेशकांग्रेस ने दिल्ली के लिए 15 और उम्मीदवार घोषित किए, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ को टिकट

कांग्रेस ने दिल्ली के लिए 15 और उम्मीदवार घोषित किए, पटेल नगर से कृष्णा तीरथ को टिकट

Text Size:

नयी दिल्ली, 14 जनवरी (भाषा) कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को 15 और उम्मीदवार घोषित किए जिनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री कृष्णा तीरथ का नाम प्रमुख है जिन्हें पटेल नगर से टिकट दिया गया है।

कांग्रेस ने 70 सदस्यीय विधानसभा के चुनाव के लिए अब तक कुल 63 उम्मीदवार घोषित कर दिए है। इससे पहले तीन अलग-अलग सूचियों में कुल 48 प्रत्याशी घोषित किए गए थे।

कांग्रेस उम्मीदवारों की इस चौथी सूची में हालांकि कुल 16 नाम हैं, जिनमें से एक नाम ईश्वर बागरी का है जिन्हें प्रमोद जयंत के स्थान पर गोकुलपुर से उम्मीदवार बनाया गया है। इससे पहले गोकुलपुर से जयंत का नाम घोषित किया गया था।

पार्टी ने मुस्लिम बहुल विधानसभा क्षेत्र ओखला से निगम पार्षद अरीबा खान को टिकट दिया है।

कांग्रेस ने गांधी नगर से कमल अरोड़ा, पालम से मांगे राम, मॉडल टाउन से कुंवर करण सिंह और शाहदरा से जगत सिंह को उम्मीदवार बनाया है।

दिल्ली विधानसभा के लिए पांच फरवरी को मतदान होगा और मतगणना आठ फरवरी को होगी।

भाषा हक माधव देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments