कोहिमा, एक फरवरी (भाषा) नागालैंड में कोरोना वायरस के ओमीक्रोन स्वरूप का पहला मामला सामने आया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के प्रधान निदेशक डॉ नेक्रिली खिमियाओ ने कहा कि जीनोम अनुक्रमण परीक्षण के लिए नागालैंड से कुल 152 नमूने जैव संसाधन और सतत विकास संस्थान, इंफाल भेजे गए थे।
इनमें से कुल 73 मामलों में वायरस की पुष्टि हुई, जिनमें से 54 मामलों में कोरोना के ओमीक्रोन स्वरूप की पुष्टि हुई जबकि 19 मामलों में डेल्टा स्वरूप की पुष्टि हुई है।
नागालैंड के स्वास्थ्य मंत्री एस पांगन्यू फोम ने एक ट्वीट में राज्य में ओमीक्रोन के 54 मामलों का पता लगाने की पुष्टि की है।
इस बीच, राज्य में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नये मामले सामने आए। भाषा रवि कांत पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.