scorecardresearch
शनिवार, 10 मई, 2025
होमदेशबेंगलुरु में रामनवमी पर पशु वध और मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध

बेंगलुरु में रामनवमी पर पशु वध और मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध

Text Size:

बेंगलुरु, आठ अप्रैल (भाषा) बेंगलुरु नगर निकाय ने 10 अप्रैल को श्रीरामनवमी के अवसर पर मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।

बृहत बेंगलुरु महानगर पालिका के पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक ने एक आदेश में कहा, “श्रीरामनवमी के अवसर पर कसाई घरों और मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।” बीबीएमपी के मुख्य आयुक्त गौरव गुप्ता द्वारा तीन अप्रैल को जारी एक परिपत्र के आधार पर यह आदेश जारी किया गया।

महानगर पालिका के एक अधिकारी ने कहा कि हर साल श्रीरामनवमी, गांधी जयंती, सर्वोदय दिवस और अन्य धार्मिक मौकों पर पशु वध और मांस की बिक्री पर प्रतिबंध रहता है।

भाषा यश नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments