scorecardresearch
बुधवार, 14 मई, 2025
होमदेशकर्नल कुरैशी के ससुराल पर ‘हमले’ का झूठा दावा करने वाली पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज

कर्नल कुरैशी के ससुराल पर ‘हमले’ का झूठा दावा करने वाली पोस्ट को लेकर शिकायत दर्ज

Text Size:

बेलगावी, 14 मई (भाषा) कर्नल सोफिया कुरैशी के बेलगावी स्थित ससुराल पर ‘हमले’ का झूठा दावा करते हुए सोशल मीडिया मंच पर पोस्ट करने को लेकर साइबर अपराध पुलिस थाना ने शिकायत दर्ज की है। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि माना जा रहा है कि यह पोस्ट भारत के बाहर से की गई, जिसे बाद में ‘एक्स’ से हटा दिया गया। उसने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार व्यक्ति की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

बेलगावी के पुलिस अधीक्षक भीमाशंकर गुलेड़ ने पुष्टि की कि ‘‘ ऐसी कोई घटना (हमले की) नहीं हुई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि पोस्ट में किया गया दावा फर्जी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमने बेलगावी जिले के साइबर अपराध पुलिस थाना में ‘एक्स’ से इस खाताधारक का विवरण प्राप्त करने के लिए मामला दर्ज किया है।’’

अधिकारियों ने बताया कि एहतियातन एक स्थानीय पुलिस दल गोकक तालुका स्थित कर्नल कुरैशी के ससुराल के घर पर भेजा गया और उनके आवास के बाहर दो पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।

‘ऑपरेशन सिंदूर’ से जुड़ी जानकारी साझा करने के लिए आयोजित संवाददाता सम्मेलनों में विंग कमांडर व्योमिका सिंह के साथ कर्नल कुरैशी ने सशस्त्र बलों का प्रतिनिधित्व किया था।

भाषा धीरज अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments