scorecardresearch
Wednesday, 8 January, 2025
होमदेशफिल्म में महिलाओं के आपत्तिजनक चित्रण के लिए महेश मांजरेकर के खिलाफ शिकायत दायर

फिल्म में महिलाओं के आपत्तिजनक चित्रण के लिए महेश मांजरेकर के खिलाफ शिकायत दायर

Text Size:

मुंबई, 27 जनवरी (भाषा) फिल्म निर्माता महेश मांजरेकर के खिलाफ अपनी नयी मराठी फिल्म में महिलाओं और बच्चों को कथित तौर पर आपत्तिजनक तरीके से चित्रित करने के लिए बृहस्पतिवार को यहां एक अदालत में शिकायत दर्ज करायी गयी।

क्षत्रिय मराठा सेवा संस्था ने बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट अदालत के समक्ष शिकायत दायर कर मांजरेकर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता तथा महिलाओं का अश्लील चित्रण (प्रतिषेध) कानून की विभिन्न धाराओं के तहत कार्रवाई की मांग की।

शिकायतकर्ता ने मांजरेकर के अलावा नरेंद्र और श्रेयंस हीरावत तथा एनएच स्टूडियो को भी मामले में आरोपी बनाया है, जो फिल्म ‘नय वरण भट लोंचा कोन नय कोंचा’ के निर्माता हैं।

वकील डी. वी. सरोज के जरिए दायर शिकायत में कहा गया है कि मराठी फिल्म में महिलाओं और बच्चों को अत्यंत आपत्तिजनक तरीके से दिखाया गया है। यह फिल्म 14 जनवरी को सिनेमा हॉल और ‘ओटीटी’ पर रिलीज़ हुयी थी।

शिकायत के अनुसार यह फिल्म दिवंगत जयंत पवार की एक कहानी पर आधारित है और यह दो किशोर लड़कों पर केंद्रित है जो अभाव और प्रतिकूल परिस्थितियों का सामना करते हुए बड़े होते हैं और कट्टर अपराधी बन जाते हैं।

इस मामले की सुनवाई 28 फरवरी को होगी।

भाषा अविनाश देवेंद्र

देवेंद्र

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments