scorecardresearch
रविवार, 6 जुलाई, 2025
होमदेशअसंसदीय अभिव्यक्ति का संकलन सांसदों को बिक्री के लिए उपलब्ध

असंसदीय अभिव्यक्ति का संकलन सांसदों को बिक्री के लिए उपलब्ध

Text Size:

नयी दिल्ली, 18 जुलाई (भाषा) लोकसभा सचिवालय ने सांसदों को सूचित किया है कि ‘असंसदीय अभिव्यक्ति 2009’ शीर्षक से प्रकाशन बिक्री के लिये उपलब्ध है जिसमें भारत की संविधान सभा, अंतरिम संसद, पहली से लेकर चौदहवीं लोकसभा (1952 से फरवरी 2009), राज्यसभा, राज्य विधानमंडलों एवं राष्ट्रमंडल के कुछ देशों की संसदों में ‘असंसदीय घोषित शब्दों एवं अभिव्यक्तियों’ का संकलन है।

लोकसभा सचिवालय की संपादकीय शाखा के 18 जुलाई के बुलेटिन के अनुसार, इस संकलन की कीमत 1700 रूपये है । हालांकि सांसदों को 25 प्रतिशत की छूट दी जायेगी और वे निजी उपयोग के लिये इसकी केवल एक प्रति खरीद सकेंगे ।

यह संसद भवन में लोकसभा सचिवालय के बिक्री काउंटर पर उपलब्ध होगा ।

बुलेटिन के अनुसार, यह संकलन दो भागों में विभाजित किया गया है जिसमें भाग एक में अंग्रेजी का शब्द एवं अभिव्यक्ति है जबकि भाग दो में हिन्दी के शब्द तथा दूसरी भाषाओं के शब्दों एवं अभिव्यक्तियों का हिन्दी/अंग्रेजी अनुवाद शामिल है ।

भाषा दीपक

दीपक नरेश

नरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments