scorecardresearch
Tuesday, 21 January, 2025
होमदेशयूपी के मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में मारे गये मजदूरों के परिजनों को मदद, 2-2 लाख रुपए देगी योगी सरकार

यूपी के मुजफ्फरनगर में सड़क दुर्घटना में मारे गये मजदूरों के परिजनों को मदद, 2-2 लाख रुपए देगी योगी सरकार

एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने सभी घायलों का समुचित उपचार कराने और मृतकों के पार्थिव शरीर बिहार राज्य भेजने की व्यवस्था के निर्देश दिए हैं.

Text Size:

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मुज़फ्फरनगर में एक सड़क दुर्घटना में प्रवासी कामगारों/श्रमिकों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है और उनके परिजनों को 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने के निर्देश अधिकारियों को दिये हैं. ये मजदूर पंजाब से बिहार जा रहे थे.

एक सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक मुख्यमंत्री ने सभी घायलों का समुचित उपचार कराने तथा मृतकों के पार्थिव शरीर बिहार राज्य भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं.

प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये तथा गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रूपए की आर्थिक मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं.

मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त सहारनपुर को दुर्घटना के कारणों की जांच करने तथा दोषियों का पता लगाने के भी निर्देश दिए हैं.

गौरतलब है कि इस दुर्घटना से संबंधित बस के चालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

share & View comments