सिलचर, 24 अगस्त (भाषा) असम के राज्यपाल लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने रविवार को कहा कि करुणा और विनम्रता को जीवन के मार्गदर्शक सिद्धांतों के रूप में अपनाया जाना चाहिए।
सिलचर के दो दिवसीय दौरे के अंतिम दिन असम रेड क्रॉस सोसाइटी की कछार शाखा की बैठक को संबोधित करते हुए आचार्य ने जरूरतमंदों की सेवा के माध्यम से संगठन के मूल उद्देश्य को जीवंत रखने के लिए स्वयंसेवकों की सराहना की।
राज्यपाल ने कहा कि विनम्रता, करुणा और वंचितों की सेवा जीवन के सिद्धांत बने रहने चाहिए।
उन्होंने रेड क्रॉस सोसाइटी को इन आदर्शों को केंद्र में रखकर काम करने और इसके स्वयंसेवकों को संगठन के सिद्धांतों को बनाए रखने के लिए सराहा।
राज्यपाल ने बैठक स्थल रेड ‘क्रॉस चिल्ड्रन हॉस्पिटल’ में आयोजित रक्तदान शिविर में भी हिस्सा लिया।
इससे पहले दिन में आचार्य ने सिलचर स्थित रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम का दौरा कर रामकृष्ण परमहंस को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके बाद उन्होंने उदरबंद स्थित श्री कचाकांती मंदिर में पूजा-अर्चना की और समाज के सभी वर्गों के कल्याण, समृद्धि एवं सौहार्द की कामना की।
आचार्य ने सिलचर के कुंबर चाय बागान का भी दौरा किया, जहां उन्होंने श्रमिकों से बातचीत की। इस दौरान उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं, शैक्षणिक अवसरों, पेयजल सहित अन्य आवश्यक बुनियादी सुविधाओं की उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।
अपने दौरे के पहले दिन शनिवार को राज्यपाल ने उपायुक्त और विभिन्न विभागों के प्रमुखों के साथ सरकारी योजनाओं की समीक्षा की थी।
भाषा राखी पारुल
पारुल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.