scorecardresearch
मंगलवार, 22 अप्रैल, 2025
होमदेशमुंबई में जैन मंदिर ढहा दिए जाने के विरोध में समुदाय ने किया प्रदर्शन

मुंबई में जैन मंदिर ढहा दिए जाने के विरोध में समुदाय ने किया प्रदर्शन

Text Size:

पुणे, 22 अप्रैल (भाषा) मुंबई नगर निगम द्वारा जैन समुदाय के एक मंदिर को ढहा दिए जाने की घटना के खिलाफ समुदाय के सदस्यों ने मंगलवार को पुणे जिला कलेक्टर कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

प्रदर्शनकारियों ने बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के खिलाफ नारे लगाए और सरकार से धार्मिक स्थलों की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आग्रह किया।

‘सकल जैन संघ’ ने इस प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

इसके अनुसार, जैन समुदाय के चार प्रमुख संप्रदायों, छात्रों एवं महिलाओं ने प्रदर्शन में भाग लिया।

बीएमसी के के-ईस्ट वार्ड के अधिकारियों की एक टीम ने विले पार्ले स्थित नेमिनाथ कोऑपरेटिव हाउसिंग सोसाइटी के अंदर एक जैन मंदिर या ‘चैत्यालय’ को 16 अप्रैल को यह दावा करते हुए ध्वस्त कर दिया कि यह एक अनधिकृत संरचना है।

बीएमसी ने विरोध के बीच शनिवार को अपने सहायक नगर आयुक्त का तबादला कर दिया।

प्रदर्शनकारी आंचल जैन ने कहा, ‘‘आस्था के स्थलों पर हमला होने से श्रद्धालु बहुत दुखी हैं। मंदिर को तोड़ना न केवल धार्मिक अपराध है, बल्कि मानवीय भावनाओं का भी हनन है। हम दृढ़ता से लेकिन शांतिपूर्वक लड़ेंगे।’’

एक अन्य प्रदर्शनकारी ने कहा कि यह प्रदर्शन अधिकारियों के लिए एक चेतावनी है।

उन्होंने कहा, ‘‘जब शांति और अहिंसा के मार्ग पर चलने वाला समुदाय सड़कों पर उतरता है तो यह उनकी गहरी पीड़ा और गुस्से को दर्शाता है।’’

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments