scorecardresearch
Sunday, 17 August, 2025
होमदेशअरुणाचल की समृद्ध वन्यजीव संपदा की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री खांडू

अरुणाचल की समृद्ध वन्यजीव संपदा की सुरक्षा को लेकर प्रतिबद्ध : मुख्यमंत्री खांडू

Text Size:

ईटानगर, 29 जुलाई (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू ने मंगलवार को कहा कि उनकी सरकार राज्य के समृद्ध वन्यजीवों, विशेषकर बाघों और उनके प्राकृतिक आवास की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है।

उन्होंने पारिस्थितिकी संतुलन बनाए रखने में बाघों की महत्वपूर्ण भूमिका का भी उल्लेख किया।

खांडू ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘बाघ न केवल सर्वोच्च शिकारी हैं, बल्कि वे स्वस्थ पारिस्थितिकी तंत्र के महत्वपूर्ण संकेतक और हमारी राष्ट्रीय विरासत के गौरवशाली प्रतीक भी हैं। अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर हम बाघों और उनके आवासों की सुरक्षा के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुनः पुष्टि करते हैं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आइए, हम बाघों की रक्षा के लिए एकजुट होकर कार्य करें और जागरूकता फैलाएं, ताकि आने वाली पीढ़ियां जंगलों में उनकी सुंदरता पर अचंभित होती रहें।’’

अपने विशाल वन क्षेत्र और पारिस्थितिक संपदा के साथ अरुणाचल प्रदेश दो प्रमुख बाघ अभयारण्यों का घर है, चांगलांग जिले में नामदाफा और पक्के केसांग में पक्के। इन बाघ अभयारण्यों में संरक्षण के महत्वपूर्ण प्रयास चल रहे हैं।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments