scorecardresearch
गुरूवार, 1 मई, 2025
होमदेशसमावेशी, प्रगतिशील और विकसित महाराष्ट्र के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

समावेशी, प्रगतिशील और विकसित महाराष्ट्र के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध : राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन

Text Size:

( तस्वीर सहित )

मुंबई, एक मई (भाषा) महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित कर समावेशी, प्रगतिशील और विकसित महाराष्ट्र के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है। राधाकृष्णन 65वें महाराष्ट्र दिवस पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे।

महाराष्ट्र का गठन 1960 में आज ही के दिन हुआ था।

राज्यपाल ने इस अवसर पर औपचारिक ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ का भी निरीक्षण किया।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और विधानसभा अध्यक्ष राहुल नार्वेकर भी इस दौरान मौजूद थे।

राज्यपाल ने कहा, “हमारी सरकार समाज के सभी वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित कर एक समावेशी, प्रगतिशील और विकसित महाराष्ट्र के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध है।”

उन्होंने कहा, “मैं सभी से एक आधुनिक, मजबूत और दूरदर्शी महाराष्ट्र को आकार देने में एक साथ आने का आग्रह करता हूं।”

राधाकृष्णन ने कहा कि सरकार ने मुंबई में ‘महाराष्ट्र राज्य सांस्कृतिक भवन’ और एक संग्रहालय बनाने का फैसला किया है।

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महाराष्ट्र के समुद्री किलों को यूनेस्को विश्व धरोहर का दर्जा दिलाने के लिए ठोस प्रयास कर रही है।

राधाकृष्णन ने कहा, “हमारी सरकार ने हरियाणा के पानीपत में ‘मराठा शौर्य स्मारक’ (युद्ध स्मारक) बनाने का निर्णय लिया है। आगरा में छत्रपति शिवाजी महाराज का स्मारक बनाने का भी निर्णय लिया गया है, जहां शिवाजी महाराज नजरबंद थे।”

उन्होंने बताया कि सरकार राष्ट्रीय शिक्षा नीति को लागू कर रही है।

फडणवीस ने बाद में दक्षिण मुंबई के हुतात्मा चौक पर पुष्पांजलि अर्पित की।

हुतात्मा चौक, संयुक्त महाराष्ट्र के लिए आंदोलन के दौरान पुलिस गोलीबारी में मारे गए लोगों की याद में बनाया गया एक स्मारक है।

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने ठाणे में आधिकारिक महाराष्ट्र दिवस समारोह में भाग लिया, जबकि दूसरे उपमुख्यमंत्री अजित पवार पुणे में एक कार्यक्रम में शामिल हुए।

भाषा जितेंद्र मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments