scorecardresearch
बुधवार, 7 मई, 2025
होमदेशकॉमेडियन, हैदराबाद से जुड़े व्यापारी, कॉरपोरेट संस्थाएं शराब लाइसेंस घोटाले की जांच के दायरे में

कॉमेडियन, हैदराबाद से जुड़े व्यापारी, कॉरपोरेट संस्थाएं शराब लाइसेंस घोटाले की जांच के दायरे में

Text Size:

(बरुण झा)

नयी दिल्ली, 21 अगस्त (भाषा) दिल्ली शराब लाइसेंस घोटाले की जांच के दायरे में एक दर्जन से अधिक स्टैंडअप कॉमेडियन, हैदराबाद से जुड़े शराब के थोक और खुदरा व्यापारियों का एक समूह और मुंबई के समान पते वाली कॉरपोरेट संस्थाएं शामिल हैं। अधिकारियों ने रविवार को यह बात कही।

इसके अलावा वैश्विक और घरेलू शराब निर्माताओं के कुछ सेवारत और पूर्व अधिकारी, सोशल मीडिया पर अति सक्रिय रहने वाले लोग, घुड़दौड़, सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग की गतिविधियों में लगे व्यक्ति और कंपनियां भी जांच के दायरे में हैं।

केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद सहित विभिन्न स्थानों पर तलाशी लेने के बाद 13 व्यक्तियों, दो कंपनियों और ‘अन्य अज्ञात लोकसेवकों तथा निजी व्यक्तियों’ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।

कॉरपोरेट मामलों का मंत्रालय और संबंधित एजेंसियां ​​किसी भी संभावित गलत काम का पड़ताल करने के लिए सीबीआई द्वारा नामित कंपनियों के साथ प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से जुड़ी कंपनियों के नेटवर्क से जुड़े मामलों की भी जांच कर रही हैं।

मामले से अवगत अधिकारियों ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि प्रारंभिक जांच ज्यादातर ‘टूलकिट मॉड्यूल’ पर केंद्रित है, जिसका उपयोग दिल्ली में उदार शराब बिक्री नीति के लिए सकारात्मक प्रतिक्रिया तंत्र बनाने के लिए किया जा सकता था।

विभिन्न सरकारी विभागों और प्रवर्तन एजेंसियों में काम करने वाले ये अधिकारी चल रही जांच में सीधे तौर पर शामिल हैं।

कुछ अधिकारियों ने स्वीकार किया कि जांच राजनीतिक रूप से प्रेरित हो सकती है, लेकिन उन्होंने कहा कि कुछ नियमों के उल्लंघन के प्रथम दृष्टया पर्याप्त सबूत हैं, जिनमें वित्तीय गड़बड़ी और कंपनी अधिनियम के तहत भौतिक जानकारी का खुलासा न करना तथा सूचना प्रौद्योगिकी और अन्य अधिनियमों के दायरे में आने वाली गलत सूचना के प्रसार जैसी चीजें शामिल हैं।

अधिकारियों के अनुसार, एक अन्य पहलू पर भी ध्यान दिया जा रहा है, जिसमें शेयर और क्रिप्टोकरंसी में वित्तीय लेन-देन शामिल है। उनके अनुसार, ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म से जुड़े लोग भी जांच के दायरे में हैं। अधिकारियों ने बताया कि कॉमेडियन, व्यापारियों, सोशल मीडिया पर अति सक्रिय रहने वाले और मनोरंजन उद्योग से जुड़े लोगों सहित कम से कम 50 व्यक्तियों की विदेश यात्राओं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वित्त प्रेषण की भी जांच की जा रही है।

इस सूची में हैदराबाद से संबद्ध विभिन्न व्यक्ति और कंपनियां भी शामिल हैं, जिन्हें दिल्ली में शराब की बिक्री के लिए लाइसेंस जारी किया गया था।

जांच में एक प्रमुख नाम जो सामने आया है, वह है विजय नायर और उन कंपनियों का एक तंत्र जिनसे वह जुड़े हैं। इनमें ओनली मच लाउडर, बैबलफिश और मदर्सवियर शामिल हैं।

भाषा नेत्रपाल सुरेश

सुरेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments