scorecardresearch
Wednesday, 4 December, 2024
होमदेशहास्य कलाकार सुनील पाल के ‘लापता’ होने की खबर, घंटों बाद परिवार से किया संपर्क

हास्य कलाकार सुनील पाल के ‘लापता’ होने की खबर, घंटों बाद परिवार से किया संपर्क

Text Size:

मुंबई, तीन दिसंबर (भाषा) हास्य कलाकार और अभिनेता सुनील पाल मंगलवार को एक शो के लिए मुंबई से बाहर जाने के बाद कई घंटों तक लापता रहे और फिर उन्होंने अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और बताया कि वह सुरक्षित हैं। पुलिस ने यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पाल की गुमशुदगी कई घंटों तक रहस्य बनी रही क्योंकि उनका मोबाइल फोन भी बंद था, जिससे पुलिस के लिए उनका पता लगाना मुश्किल हो गया था।

उन्होंने बताया कि पाल की परेशान पत्नी ने मंगलवार शाम को सांताक्रूज पुलिस थाना जाकर पति का पता लगाने में मदद मांगी, क्योंकि उन्हें डर था कि उनके पति का अपहरण हो गया है। पुलिस और पाल के रिश्तेदारों ने तुरंत 49 वर्षीय हास्य कलाकार की तलाश शुरू की।

अधिकारी ने बताया कि इस पूरे घटनाक्रम में तब नया मोड़ आया जब पाल ने देर शाम खुद अपने परिवार के सदस्यों से संपर्क किया और बताया कि वह सुरक्षित है तथा मंगलवार देर रात या बुधवार तड़के घर लौट आएंगे।

उन्होंने बताया कि चूंकि पाल ने अपने परिवार से संपर्क कर लिया है, इसलिए उनकी पत्नी ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

अधिकारी ने कहा लेकिन पुलिस हास्य कलाकार के घर लौटने पर पूछताछ करेगी कि लापता होने की अवधि में वह कहां थे।

भाषा धीरज प्रशांत

प्रशांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments