scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशछापामारी करने गई NCB की टीम पर हमला, कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष को मिली जमानत

छापामारी करने गई NCB की टीम पर हमला, कॉमेडियन भारती और उनके पति हर्ष को मिली जमानत

गोरेगांव में ड्रग्स तस्करों के यहां छापेमारी के दौरान एनसीबी के अधिकारियों की एक टीम पर 50 लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला कर दिया, जिसमें दो अधिकारी घायल हो गये. तीन गिरफ्तार किए गए.

Text Size:

मुंबई: मुंबई उच्च न्यायालय ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को के मामले में ड्रग्स के रखने के मामले में जमानत दे दी है. वहीं दूसरी तरफ एनसीबी की छापा मारने गई टीम पर कुछ लोगों ने हमला बोल दिया है जिसके बाद एनसीबी के ज़ोनल निदेशक समीर वानखेड़े और उनकी टीम के कई लोग घायल हो गए. हालांकि एनसीबी टीम पर हमला करने के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है और 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है.

गोरेगांव में मादक पदार्थ तस्करों के यहां छापेमारी के दौरान एनसीबी के अधिकारियों की एक टीम पर 50 लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर हमला कर दिया, जिसमें दो अधिकारी घायल हो गये. एनसीबी के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी.

उन्होंने बताया कि रविवार की शाम हुई इस घटना के सिलसिले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े और पुलिस अधीक्षक विश्व विजय सिंह समेत पांच सदस्यीय एक टीम छापेमारी के लिए गई थी.

अधिकारी ने बताया कि एनसीबी की एक टीम जैसे ही गोरेगांव में भगत सिंह नगर क्षेत्र में पहुंची तो महिलाओं समेत लगभग 50 लोग वहां एकत्र हुए और इसके बाद हमलावरों ने उन पर हमला कर दिया.

उन्होंने कहा कि कुछ लोग भीड़ को एनसीबी अधिकारियों पर हमला करने के लिए अन्य को उकसा रहे थे और उन्हें ‘अपहरणकर्ता’ बता रहे थे.

वानखेड़े ने हमला कर रही भीड़ को रोकने का प्रयास किया और स्थानीय पुलिस को सूचित किया.

अधिकारी ने बताया कि इस घटना में एनसीबी टीम के दो सदस्य घायल हो गये. इसके बाद एनसीबी टीम के सदस्यों के साथ स्थानीय पुलिस ने तीन हमलावरों को पकड़ लिया और उन्हें गोरेगांव पुलिस थाने ले गई.

गिरफ्तार तीन आरोपियों की पहचान यूसुफ शेख, उनके पिता अमीन शेख, और एक विपुल आग्रे के रूप में हुई है.


यह भी पढ़ें: कोर्ट ने कॉमेडियन भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को ड्रग्स मामले में 4 दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा


14 दिन की हिरासत में भेजा गया था भारती और हर्ष को

बता दें कि मुंबई की एक अदालत ने रविवार को भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया को चार दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया था जिसके बाद दोनों ने जमानत के लिए हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. एनसीबी ने घर से गांजा बरामद होने पर दोनों को गिरफ्तार किया था.

एनसीबी ने शनिवार को भारती को गिरफ्तार किया था और रविवार सुबह इनके पति की गिरफ्तारी हुई. इसके बाद रविवार दोपहर में दंपति को यहां एक मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया गया.

न्यायिक हिरासत में भेजे जाने के शीघ्र बाद दंपति ने वकील अयाज खान के जरिए जमानत याचिकाएं दायर की. मजिस्ट्रेट की अदालत सोमवार 23 नवंबर को इन याचिकाओं पर सुनवाई करने का समय दिया था.

जांच एजेंसी के एक अधिकारी ने पहले बताया था कि एक गुप्त सूचना के आधार पर शनिवार को एनसीबी ने मनोरंजन जगत में कथित नशीले पदार्थ के सेवन की जांच के सिलसिले में सिंह के घर और कार्यालय की तलाशी ली और इस दौरान उनके घर से 86.5 ग्राम गांजा बरामद हुआ.

एनसीबी की एक विज्ञप्ति में पहले बताया गया था, ‘ भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिंबाचिया ने गांजे का सेवन करना स्वीकार किया है.’

ब्यूरो के एक अधिकारी ने कहा कि सिंह के घर से कथित तौर पर बरामद मात्रा कानून के तहत “छोटी मात्रा” है.

एक हजार ग्राम गांजे तक को छोटी मात्रा माना जाता है और इसके लिए छह महीने तक की जेल या 10,000 रुपये का जुर्माना या दोनों सजा हो सकती है. वाणिज्यिक मात्रा (20 किलोग्राम या इससे अधिक) होनेपर 20 साल तक की जेल हो सकती है. इसके बीच की मात्रा के लिए 10 साल की जेल की सजा हो सकती है.

अधिकारी ने बताया, ‘सिंह का नाम एक मादक पदार्थ तस्कर से पूछताछ के दौरान सामने आया था.’

भारती सिंह टीवी पर कई कॉमेडी और रियलिटी शो में दिखती रही हैं. भारती के पति हर्ष राइटर हैं. एनसीबी जून में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में मादक पदार्थों के कथित सेवन की जांच कर रही है.


यह भी पढ़ें: तरूण गोगोई की हालत बेहद नाजुक, कई अंगों ने काम करना किया बंद वेंटिलेटर पर रखे गए


 

share & View comments