scorecardresearch
गुरूवार, 17 अप्रैल, 2025
होमदेशडब्लूएचओ के कोविड-19 पर ट्रायल के सोलिडैरिटी प्रोगाम में भाग ले सकता है भारत

डब्लूएचओ के कोविड-19 पर ट्रायल के सोलिडैरिटी प्रोगाम में भाग ले सकता है भारत

यह कोविड -19 के उपचार के लिए दवाओं के लिए तेजी से वैश्विक खोज का हिस्सा है.

Text Size:

नई दिल्ली: कोविड-19 के संभावित उपचार के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन के सोलिडैरिटी प्रोगाम में भारत के भाग लेने की संभावना है.

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की डॉ आर गंगा केतकर ने कहा, ‘हम जल्द ही सोलिडैरिटी ट्रायल में अपनी भागीदारी शुरू करने की संभावना रखते हैं, जो डब्ल्यूएचओ शुरू कर रहा है. केतकर ने कहा, ‘पहले हमने ऐसा नहीं किया, क्योंकि हमारी संख्या इतनी कम थी कि हमारा योगदान बहुत सूक्ष्‍म दिखता था.’

विश्व स्वास्थ्य संगठन कोविड -19 के संभावित उपचार के लिए एक बहु-देशीय क्लीनिकल ट्रायल शुरू कर रहा है, यह कोविड-19 के उपचार के लिए दवाओं के लिए तेजी से वैश्विक खोज का हिस्सा है.

स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि भारत में कोविड-19 के कुल 724 पुष्ट मामले सामने आए हैं.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने कहा, ‘अब तक 724 कोविड-19 मामलों की पुष्टि हुई है और कुल मौतें 17 हैं. पिछले 24 घंटों में 75 नए सकारात्मक मामले और 4 मौतें हुई हैं.’

share & View comments