scorecardresearch
Wednesday, 22 January, 2025
होमदेशउत्तर प्रदेश में हाईवे पर कार और डंपर के बीच हुई टक्कर, आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत

उत्तर प्रदेश में हाईवे पर कार और डंपर के बीच हुई टक्कर, आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार का टायर फट गया, जिससे उत्तराखंड की ओर से आ रहे डंपर से आमने-सामने की टक्कर हो गई.

Text Size:

बरेली: उत्तर प्रदेश में बरेली-नैनीताल हाईवे पर भोजीपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार की रात डंपर और कार के बीच हुई भीषण टक्कर में आठ लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी.

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार का टायर फट गया, जिससे उत्तराखंड की ओर से आ रहे डंपर से आमने-सामने की टक्कर हो गई.

सूत्रों ने बताया कि टक्कर के बाद जोरदार विस्फोट हुआ और दोनों वाहनों में आग लग गई. उन्होंने बताया कि आसपास रहने वाले स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और पुलिस को सूचित किया.

दुर्घटना की खबर मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाने के लिए दमकल गाड़ियों को बुलाया गया.

हालांकि, दरवाजे अंदर से बंद होने के कारण कार में फंसे लोग जिंदा जल गए. अधिकारियों ने बताया कि डंपर में सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

स्थानीय अपर पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) ने कार में सवार सभी आठ लोगों की मौत की पुष्टि करते हुए कहा कि वाहन बरेली से बहेरी की ओर जा रहा था.

एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, उन्होंने बताया कि मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है.


यह भी पढ़ेंः ‘कोई भी मेरे खिलाड़ी पर हावी नहीं हो सकता’, IPL के दौरान विराट-नवीन-उल-हक के बीच नोकझोंक पर बोले गंभीर


 

share & View comments