नयी दिल्ली, 15 मई (भाषा) उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने बृहस्पतिवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश केम्पैया सोमशेखर को मणिपुर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की।
भारत के प्रधान न्यायाधीश बी आर गवई की अध्यक्षता वाले तीन सदस्यीय कॉलेजियम ने बृहस्पतिवार को अपनी बैठक में यह सिफारिश की । मणिपुर उच्च न्यायालय के मौजूदा मुख्य न्यायाधीश डी कृष्णकुमार 21 मई को सेवानिवृत्त होने वाले हैं।
प्रस्ताव में कहा गया है, ‘‘उच्चतम न्यायालय कॉलेजियम ने 15 मई, 2025 को अपनी बैठक में कर्नाटक उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति केम्पैया सोमशेखर को मणिपुर उच्च न्यायालय का मुख्य न्यायाधीश नियुक्त करने की सिफारिश की है, जो न्यायमूर्ति डी कृष्णकुमार की 21 मई 2025 को होने वाली सेवानिवृत्ति के मद्देनजर की गयी है।’’
भाषा रंजन पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.