scorecardresearch
Saturday, 21 December, 2024
होमदेश'छत्तीसगढ़ में ऐसा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा'- थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर को हटाने के CM बघेल ने दिए निर्देश

‘छत्तीसगढ़ में ऐसा बर्दाश्त नहीं किया जाएगा’- थप्पड़ मारने वाले कलेक्टर को हटाने के CM बघेल ने दिए निर्देश

आईएएस एसोसिएशन ने कहा कि कलेक्टर का व्यवहार अस्वीकार्य और इस सेवा के मूल सिद्धातों के खिलाफ है.

Text Size:

नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा ने एक युवक को कथित तौर पर थप्पड़ मारा और पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है.

सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक की पहचान अमन मित्तल (23) के रूप में हुई है. उसके खिलाफ लॉकडाउन के कथित उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया गया है.

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है. यह बेहद दुखद और निंदनीय है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

उन्होंने कहा, ‘कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं. किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है. इस घटना से क्षुब्ध हूं. मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं.’

आईएएस एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के कलेक्टर रणबीर शर्मा के व्यवहार की निंदा की है.

एसोसिएशन ने ट्वीट कर कहा, ‘ये अस्वीकार्य और इस सेवा के मूल सिद्धातों और शिष्टाचार के खिलाफ है. सिविल सेवकों को सहानुभूति रखनी चाहिए और हर समय समाज के जख्मों को ठीक करना चाहिए खासकर इस मुश्किल समय में.’

सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार मास्क लगाए एक युवक को पुलिस ने जब रोका तब वह कलेक्टर को एक कागज और मोबाइल फोन पर कुछ दिखाने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान कलेक्टर ने उसका फोन लिया और उसे जमीन पर फेंक दिया.

वीडियो के अनुसार बाद में कलेक्टर ने युवक को थप्पड़ भी मारा. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारी वहां पहुंचे और दो पुलिस कर्मियों ने युवक की डंडे से पिटाई कर दी. वीडियो में कलेक्टर द्वारा युवक की पिटाई का आदेश देते हुए सुना जा सकता है.

वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर ने घटना के लिए माफी मांग ली है तथा कहा है कि लोग नियमों का पालन करें.

सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अपने बयान में कहा, ‘आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें मुझे एक आदमी को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है जो लॉकडाउन के दौरान बाहर था. आज के व्यवहार के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं. उस व्यक्ति का अनादर करने का मेरा कोई इरादा नहीं था.’

कलेक्टर ने बयान में कहा, ‘इस महामारी की स्थिति में सूरजपुर जिले समेत पूरे छत्तीसगढ़ राज्य को अपूरणीय क्षति का सामना करना पड़ रहा है. राज्य सरकार के हम सभी सरकारी कर्मचारी इस समस्या से निपटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.’

कलेक्टर शर्मा ने कहा है कि वह और उनकी मां भी कोरोनावायरस से संक्रमित थे. उन्होंने कहा है कि वह अब ठीक हो गए हैं लेकिन मां अब भी संक्रमित है. उन्होंने बताया कि घर पर ही उनकी मां का इलाज चल रहा है.

उन्होंने कहा है कि वह जिले के सभी निवासियों से अपील करते हैं कि कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें और घर पर ही रहें.

इससे पहले कलेक्टर ने कहा था कि युवक मोटरसाइकिल में तेज गति से जा रहा था तथा उसने दुर्व्यवहार भी किया था.

(भाषा के इनपुट्स के साथ)


यह भी पढ़ें: ‘सिस्टम’ फेल होने पर अच्छे भारतीय आगे आते हैं, कोविड में कैसे ये IPS कर रहे हजारों लोगों की मदद


 

share & View comments