नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले में लागू लॉकडाउन के दौरान कलेक्टर रणबीर शर्मा ने एक युवक को कथित तौर पर थप्पड़ मारा और पुलिस ने उसकी पिटाई कर दी. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद कलेक्टर ने अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है.
सूरजपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवक की पहचान अमन मित्तल (23) के रूप में हुई है. उसके खिलाफ लॉकडाउन के कथित उल्लंघन के लिए मामला दर्ज किया गया है.
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से सूरजपुर कलेक्टर रणबीर शर्मा द्वारा एक नवयुवक से दुर्व्यवहार का मामला मेरे संज्ञान में आया है. यह बेहद दुखद और निंदनीय है. छत्तीसगढ़ में इस तरह का कोई कृत्य कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
उन्होंने कहा, ‘कलेक्टर रणबीर शर्मा को तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश दिए हैं. किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है. इस घटना से क्षुब्ध हूं. मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूं.’
किसी भी अधिकारी का शासकीय जीवन में इस तरह का आचरण स्वीकार्य नहीं है।
इस घटना से क्षुब्ध हूँ। मैं नवयुवक व उनके परिजनों से खेद व्यक्त करता हूँ।
— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) May 23, 2021
आईएएस एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के कलेक्टर रणबीर शर्मा के व्यवहार की निंदा की है.
एसोसिएशन ने ट्वीट कर कहा, ‘ये अस्वीकार्य और इस सेवा के मूल सिद्धातों और शिष्टाचार के खिलाफ है. सिविल सेवकों को सहानुभूति रखनी चाहिए और हर समय समाज के जख्मों को ठीक करना चाहिए खासकर इस मुश्किल समय में.’
The IAS Association strongly condemns the behaviour of Collector Surajpur, Chhattisgarh.
It is unacceptable & against the basic tenets of the service & civility.
Civil servants must have empathy & provide a healing touch to society at all times, more so in these difficult times.— IAS Association (@IASassociation) May 23, 2021
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के अनुसार मास्क लगाए एक युवक को पुलिस ने जब रोका तब वह कलेक्टर को एक कागज और मोबाइल फोन पर कुछ दिखाने की कोशिश कर रहा था. इस दौरान कलेक्टर ने उसका फोन लिया और उसे जमीन पर फेंक दिया.
Caning was unnecessary, and avoidable. https://t.co/A12vvIa8A7
— RK Vij (@ipsvijrk) May 22, 2021
वीडियो के अनुसार बाद में कलेक्टर ने युवक को थप्पड़ भी मारा. इसके बाद मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी और अधिकारी वहां पहुंचे और दो पुलिस कर्मियों ने युवक की डंडे से पिटाई कर दी. वीडियो में कलेक्टर द्वारा युवक की पिटाई का आदेश देते हुए सुना जा सकता है.
Such officers are a disgrace to the Civil Service. This act should be condemned by one & all & exemplary action taken against the concerned officer under the law. https://t.co/AkXCBbHBkm
— Anil Swarup (@swarup58) May 22, 2021
वीडियो के वायरल होने के बाद कलेक्टर ने घटना के लिए माफी मांग ली है तथा कहा है कि लोग नियमों का पालन करें.
सूरजपुर जिले के कलेक्टर रणबीर शर्मा ने अपने बयान में कहा, ‘आज सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें मुझे एक आदमी को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है जो लॉकडाउन के दौरान बाहर था. आज के व्यवहार के लिए मैं दिल से माफी मांगता हूं. उस व्यक्ति का अनादर करने का मेरा कोई इरादा नहीं था.’
कलेक्टर ने बयान में कहा, ‘इस महामारी की स्थिति में सूरजपुर जिले समेत पूरे छत्तीसगढ़ राज्य को अपूरणीय क्षति का सामना करना पड़ रहा है. राज्य सरकार के हम सभी सरकारी कर्मचारी इस समस्या से निपटने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं.’
कलेक्टर शर्मा ने कहा है कि वह और उनकी मां भी कोरोनावायरस से संक्रमित थे. उन्होंने कहा है कि वह अब ठीक हो गए हैं लेकिन मां अब भी संक्रमित है. उन्होंने बताया कि घर पर ही उनकी मां का इलाज चल रहा है.
उन्होंने कहा है कि वह जिले के सभी निवासियों से अपील करते हैं कि कोविड के उचित व्यवहार का पालन करें और घर पर ही रहें.
इससे पहले कलेक्टर ने कहा था कि युवक मोटरसाइकिल में तेज गति से जा रहा था तथा उसने दुर्व्यवहार भी किया था.
(भाषा के इनपुट्स के साथ)
यह भी पढ़ें: ‘सिस्टम’ फेल होने पर अच्छे भारतीय आगे आते हैं, कोविड में कैसे ये IPS कर रहे हजारों लोगों की मदद