scorecardresearch
Friday, 15 November, 2024
होमदेशराजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी

राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी

Text Size:

जयपुर, 26 जनवरी (भाषा) राजस्थान में कड़ाके की ठंड का दौर जारी है और राज्य के कई इलाकों में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से भी नीचे रहा। मौसम विभाग ने यह जानकारी दी।

मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार रात चित्तौड़गढ़ में न्यूनतम तापमान 1.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह, फतेहपुर में रात का न्यूनतम तापमान 2.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 2.8 डिग्री, सीकर में 3.0 डिग्री,जालोर एवं करौली में 3.1 डिग्री, संगरिया, बीकानेर एवं चुरू में 4.0 डिग्री, गंगानगर में 4.3 और नागौर में 4.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

राजधानी जयपुर में न्यूनतम तापमान 7.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अभी राज्य के कई हिस्सों में शीतलहर जारी रहने का अनुमान जताया है।

भाषा पृथ्वी पवनेश सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments